Delhi Water Crisis People Will have to Pay Fine If they Waste the Water Said Delhi Jal Board
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट चल रहा है. जिसके चलते अब Delhi Jal Board दिल्ली जल बोर्ड ने पानी को बचाने के लिए एक बड़ा फैसला कर दिया है. आपको बतादें, कि अब दिल्ली के अंदर केाई भी शख्स यदि पानी को बर्बाद करता हुआ पाया जाता है या फिर पानी का दुरूपयोग करते हुए पाया जाता है. तो ऐसे में उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड के नियमों के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि Water Wastage पानी का दुरूपयोग करने पर आपको तकरीबन 2 हजार रूपये तक का जुर्माना अब भरना पड़ सकता है.
जानकारी के लिए बतादें, कि जहां पर पहले दिल्ली के अंदर दो बार पानी की आपूर्ति की जाती थी वहीं अब इसे बदलकर के एक बार ही कर दिया गया है. बात करें इसके पीछे की वजह की तो आपको बतादें, कि हरियाणा से प्राप्त मात्रा में पानी ना मिल पाने की वजह से दिल्ली के अंदर पानी कि किल्लत देखनें को मिल रही है. जहां पर राजधानी के अदंर पर्याप्त मात्रा में पानी नही पहुंच पा रहा है. ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने कड़ा फैसला लिया है. जिससे कि लोग पानी केा बर्बाद ना करें.
किन किन चीजों पर कट सकता है आपका चालान
आपकेा बतादें, कि दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है, कि अगर केाई भी शख्स पानी की कमी के दौरान पाइन के जरिए से अपनी गाड़ी धोता पाया गया तो उसका चालान कट सकता है. वहीं अगर पानी की टंकी पूरी भरने के बाद से अगर आपकी टंकी ओवरफ्लो हो रही है, तो भी आपका चालान कटना पक्का है. घरेलू पानी का इस्तेमाल कंस्ट्रकशन या फिर काॅर्मिशयल साइटस पर करने पर भी आपका चालान हो सकत है.