पानी की किल्लत से झुंझती Delhi को Himachal से भी नही मिल पा रहा है पानी
Delhi Water Crisis: आपको बतादें, कि जहां पर बढ़ती हुई इस गर्मी ने लोगों को हाल बेहाल बनाया हुआ है. वहीं पर अब Delhi में चल रही पानी की समस्या ने लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. आपको बतादें, कि पानी की दिक्कत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली की सरकार को हाल ही तौर पर Supreme Court की तरफ से बड़ा झटका लग चुका है. जहां पर पानी की समस्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने साइन करने से मना कर दिया है. आइए अब जानते है पूरी खबर
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पानी की दिक्कत केा लेकर के जब Delhi ने Himachal से मदद मांगी तो उस समय 137 क्यूसेक पानी देने के लिए सहमति ले ली गई थी. परंतु आपको बतादें, कि अब हिमाचल की तरफ से दिल्ली को मायूषी मिलती दिख रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि दिल्ली में इस समय पानी की किल्लत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. वहीं हिमाचल की तरफ से ये कहा गया है, कि उनके पास में भी इतना पानी मौजुद नही है, कि उन्हें सरप्लस में पानी दिया जा सके.
जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की तरफ से जारी स्टेटमेंट में ये कहा गया है, कि दिल्ली सरकार को यूवाईआरबी के समक्ष अपनी याचिका को पेश कर देना चाहिए. जिसमें कि उन्हें ये याचिका शाम 5 बजे तक पेश कर देनी चाहिए. जिससे कि दिल्ली को मानवीय ग्राउंड पर पानी की सप्लाई मिल सके. वहीं आपकेा बतादें, कि हिमाचल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी पहली स्टेटमेंट को वापिस ले लिया है. जिसमें कि ये बताया जा गया था, कि वे दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है. वहीं अब उन्होनें बताया है, कि उनके पास में 136 क्यूसेक सरप्लस पानी मौजुद नही है.