Delhi CM Arvind Kejriwal Addressed AAP MLA’s
आपकेा बतादें, कि हाल ही में 10 मई को Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल से रिहाई मिली है. जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिनों तक के लिए अंतरिम बेल दी है. बतादें, कि महज 21 दिनों के लिए उन्हें बाहर आने की इजाजत मिली है. जिसके बाद से उन्हें फिर से तिहाड़ जेल के अंदर जाना होगा. ऐसे में आपको बतादें, कि उन्होनें हाल ही में आप पार्टी के विधायकों के साथ में एक मीटिंग की है. जहां पर वे विधायकों के साथ मे ये कहते हुए नजर आए है, कि विधायकों को बहुत से लोगों ने टच करने की तोड़ने की और लालच दे कर के खरीदने की कोशिश की है. जहां पर उनमें से कोई भी विधायक नही टूटा, नही किसी ने लालच किया.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी रिहाई को लेकर के कही ये बात
आपको बतादें, कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी रिहाई को लेकर के कहा है, कि वे महज 21 दिनों के लिए ही जेल ये बाहर आए है. जहां पर उन्हें 1 जून को दोबारा से तिहाड़ जेल में जाना होगा. ऐसे में विधायकों को ही इस पार्टी को अच्छे से संभालना होगा. उन्होनें बताया है, कि इस देश को केवल आम आदमी पार्टी ही सही तरीके से संभाल सकती है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से बाकी पार्टियों ने देश का हाल क्या बना दिया है. ऐसे में आने वाले समय के दौरान केवल आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो कि आगे चलकर के देश की कमान को संभाल सकती है. आप ही देश की एक ऐसी पार्टी है जो देश को आगे ले जा सकती है. जिसका खौफ देश की अन्य पार्टियों के अंदर है.
अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट होने के बाद से AAP पार्टी हुई और भी ज्यादा मजबूत
इसके अलावा सभी विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होने बताया है, कि किस प्रकार से पहले बीजेपी पार्टी के नेता जब भी उनसे मिलते थे, तो वे हमेशा एक ही बात कहते थे. कि ये मुझे अरेस्ट करवा कर के आम आदमी पार्टी को कमजोर कर इसे तोड़ देंगे. वहीं वे बतातें है, कि जब से मैं अरेस्ट हुआ है तब से आम आदमी पार्टी और भी ज्यादा मजबूत और एकजुट हो चुकी है. वहीं देश में चारों तरफ हमारी पार्टी के द्वारा किए गए कार्याें की चर्चा हो रही है. जिसके कारण से विपक्ष में हमारा खौफ है.