अकाउंट को खोलते समय बैंक से लोगों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी दिय जाता है. आपको बतादें की इस पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर में लोगों को एक्सीडेंटल हॉस्पीटलाइजेशन, एक्सीडेंटल डेथ और एक्सीडेंटल डेथ के लिए इंश्योरेंस दिया जाता है.
बैंको में सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस दिया जाता है. जो आम तौर पर तकरीबन 5,00,000 रूपये तक से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का हो सकता है. लेकिन ये सुविधा आपके कार्ड के वेरिएंट पर ही निर्भर करती है. यहां हम आपको बताएगें की आप कैसे इस इंश्योरेंस का फायदा उठा सकते है.
अगर आपका एक्सीडेंट हो गया है तो इसके साथ आपकेा बैंक में इंश्योरेंस क्लेम फाइल करते हुए पुलिस के पास दर्ज हुई शिकायत की काॅपी भी लगानी होती है. अगर आप एक्सीडेंटल हॉस्पीटलाइजेशन के लिए अर्जी लगा रहे है तो इसके साथ आपको हॉस्पीटल और दवाइयों का बिल लगाना जरूरी होता है. इसके साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना होता है की आपको इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए 90 दिनों के अंदर ही अपने क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से लेनदेन करना होता है.
अगर किसी कारण वश व्यक्ति की एक्सीडेंट में डेथ हो जाती है तो होल्डर के नॉमिनी को व्यक्ति का पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट, डेथ सर्टिफिकेट और पोलिस रिपोर्ट इसके साथ ही व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस जमा करने पर ही नॉमिनी इंश्योरेंस को क्लेम कर सकता है.
आपको बतादे की अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस के लिए आपको अलग से कोई प्रीमियम नही देना होता है. ये सब कार्ड की कीमत में ही शामिल हो जाता है.