Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर की आन बान शान सपना चौधरी काफी सुर्खियां बटोरते हुए दिख रही है. हर एक डांस शो में सपना चौधरी ऐसा गदर मचा देती है कि पब्लिक जोश में आ जाती है. सपना चौधरी एक ऐसी डांसर हैं जिनके लुक पर लोग हजारों नोट बरसा देते हैं.
अगर आप सपना चौधरी के डांस शो में चले जाएंगे, तो पैर रखने तक की जगह नहीं मिलेगी. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरता हुआ दिख रहा है. जिसमें सपना चौधरी की डांस को देखने ऐसी भीड़ मौजूद है कि वहां भीड़ का तांता लगाकर लोग खड़े हैं.
सपना चौधरी के देसी ठुमके और उनकी हर एक डांस मूव को देखते हुए लोग भी स्टेज के नीचे नाचना शुरू कर दे रहे हैं. पहले आप इस वीडियो पर नजर डालें.
नखरीली अदाओं के साथ नटखट इशारे करते हुए सपना चौधरी मौजूद भीड़ को ऐसे इशारे कर रही है कि भीड़ मस्त मगन हो रही है. यहां तक की भीड़ में इतना जोश चढ़ गया कि सपना के डांस स्टेप देखकर मौजूद भीड़ सपना के साथ नाच रही है. वीडियो काफी सुर्खियां बटोरते हुए इंटरनेट पर वायरल होती दिख रही है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद करते दिख रहे है.





