नई दिल्ली : इन दिनों हरियाणा के डांस के चर्चे धमाल मचा रहे है. हर पार्टी और हर शादी में भी अब हरियाणवी गाने बचते दिखते रहते है. आजकल लोग हरियाणवी डांसर के डांस को भी खूब पसंद कर रहे है. लोग अब ज्यादातर बॉलीवुड कम और हरियाणा की डांसर का डांस ज्यादा देख रहे है.
हरियाणवी डांसर में लोगों को सेक्सी हॉट अदा के साथ साथ ग्लैमर का तड़का भी मिल रहा है. इन दिनों ऐसी कई हरियाणा की मशहूर डांसर है जो लोगों के दिलों पर छाई हुई है.
अब हरियाणा की बात हो रही है तो आपको बता दें हरियाणा की सबसे पॉपुलर डांसर सपना चौधरी ही एक ऐसी डांसर है जिन्होंने सभी हरियाणा की डांसर को पहचान दिलाई है. आज सपना एक बड़ा सितारा बन चुकी है. लेकिन अब मैदान में ऐसी कई डांसर है जो अपने डांस से सभी को लुभा रही है.
इसी बीच एक ऐसी कम उम्र और उभरती हुई स्टार का डांस काफी वायरल होता दिख रहा है. वो स्टार कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) है.
Komal Rangili एक ऐसी डांसर है जो अपने डांस से सबके तन बदन में जोश भर देती है. उनका डांस देख के लोग खुद भी नाचने लग जाते है. उनकी सेक्सी अदा और हॉट डांस मूव्स देख के लोग घायल होते रहते है. कोमल रंगीली का एक एक डांस स्टेप ऐसा होता है कि लोगों के दिलों पर बिजलियां गिर जाती है.
Komal Rangili पूरे स्टेज पर ऐसे जलवे बिखेरती है कि पूरा स्टेज आग की तरह फायर करने लग जाता है. एक बार फिर एक विडियो में कोमल रंगीली आग लगाती हुई दिख रही है. गोरे बदन और अपने सॉलिड धमाकेदार ठुमके से कोमल सभी को घायल कर रही है.