Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी एक ऐसा नाम है जिनका नाम सुनते ही उनकी डांस की याद आ जाती है, और डांस भी सपना का ऐसा होता है कि लोग सपना के हर एक ठुमके को कभी भूलते तक नहीं. सपना का जब भी कोई नया गाना आता है तो उनका वीडियो कुछ ही दिन में ट्रेंड करने लग जाता है. सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जो अपने स्टेज शो के लिए काफी फेमस है और हर जगह जानी और पहचानी जाती है. इसी कड़ी में सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाता हुआ दिख रहा है.
इस खबर में जिस डांस की बात हम कर रहे है उस वीडियो में सपना ने ऐसे ठुमके लगाए है कि देखने वाले लोग बस देखते ही रह गए. वीडियो के साफ देखा जा रहा है कि किस तरह का फुल एनर्जी वाला डांस सपना चौधरी अपने फैंस के लिए करती हुई दिख रही है.
सपना चौधरी के इस एनर्जेटिक और क्यूट एक्सप्रेशन वाले डांस को भीड़ पसंद कर रही है. आप देख सकते है की भीड़ किस कदर सपना के डांस को देखने के लिए आई है. सपना का डांस देख सभी लोग खूब एंजॉयमेंट में दिख रहे है. इस हैं को टशन हरियाणवी नाम के एक चैनल पर डाला गया है. जिसपर अब तक 888k व्यूज आ चुके है. और अब भी लगातार इस वीडियो को देखा जा रहा है.





