Cyber Crime: महाराष्ट्र के पुणे से आया साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला

download 7 1

Cyber Crime: महाराष्ट्र के पुणे में साइबर अपराध का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहाँ ठगों ने एक बैंक से अनोखे तरीके 22.92 लाख रूपए का चुना लगा दिया है। आपको बता दें फर्ग्यूसन कॉलेज रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिवाजीनगर शाखा को एक कॉल आया था। ये काल 4 जनवरी 2022 को अननोन नंबर से किया गया था। कॉल करने वाला व्यक्ति खुदको मोटो ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक विवेक सावंत बता है। और अपनी चेकबुक ख़त्म होने का बहाना देते हुए तुरंत पैसे ट्रांसफर भेजने की बात कहता है।

इसके बाद उस व्यक्ति ने बैंक को भरोसा दिलाने के लिए नकली कंपनी से जुड़ी सही जानकारियों को साझा किया। इतना ही नहीं जालसाज ने कंपनी की ईमेल ID से मेल खाने वाली नकली ID का इस्तेमाल करके। बैंक के ईमेल पर एक नकली लेटरहेड पर डिमांड की।

image 46


ठग के जाल में फसने के बाद बैंक ने बिना किसी प्रश्न के 22.92 लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जाकर बैंक को पता चलता हैं कि यह डिमांड असली कंपनी कि तरफ से नहीं कि गई थी । फिलहाल इस ठगी का खुलासा होने के बाद बैंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

आपको बता दें कि हमेशा साइबर ठगी से बचाव के लिए किसी अनजान कि तरफ से आये पैसे के अनुरोध कि जांच जरूर करें। और बताई दी गई जानकारी का अचे से जांच पड़ताल जरूर करें।
साथ ही ईमेल, यूजरनेम और सिग्नेचर को ठीक तरह से मिलाने और वेरिफ़िएड होने के बाद ही पैसे ट्रांसफर करें। किसी कंपनी के नाम से आने वाले डिमांड को लेकर असली कंपनी से इस अनुरोध के बारे ममें जानकारी जरूर लें।
और कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ पैसों का ट्रांसक्शन न करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top