झारखंड के रह चुके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद एड गठबंधन की बैठक बुधवार को की गई. इस बैठक में सब ने हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री का पद देने का निर्णय लिया. इसके बाद बुधवार को झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर बातचीत की.

तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे हेमंत सोरेन
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को वर्तमान के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपना इस्तीफा दिया. तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के सामने रखा और साथ ही सभी विधायकों के द्वारा उनके मुख्यमंत्री बनने की सहमति का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को दिया. जानकारी के लिए बता दें कि हेमंत सोरेन अब तीसरी बार झारखंड मुख्यमंत्री के पद को संभालने जा रहे हैं वह कभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले सकते हैं.

अपनी मर्जी से दिया चम्पाई सोरेन ने इस्तीफा
जानकारी के लिए बता दें कि चम्पाई सोरेन ने हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद 2 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री का पद संभालना शुरू किया था. अब राज्यपाल को उनके द्वारा इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से इस्तीफा दे रहे हैं और अब मुख्यमंत्री का कार्यभार हेमंत सोरेन संभालेंगे. साथी उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने गठबंधन के द्वारा दिए गए फैसले पर अमल करते हुए ही सारा काम किया. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को हेमंत सोरेन के पीछे बखूबी निभाया है अब वह हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री के पद को संभालने के लिए राज्य भवन के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं.