Citroen New 7 Seater SUV
अगर आप 7 सीटर गाड़ी लेना चाहते है तो कई एसयूवी 7 सीटर सेक्शन में मौजूद है. लेकिन अब इन दिनों भारतीय ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर सबसे अधिक बिक्री करते हुए दिख रही है Citroen New 7 Seater SUV गाड़ी.
यह गाड़ी इतने कंफर्टेबल सीट के साथ दी जा रही है की इसको आप आसानी से ड्राइव कर सकते है. इसके अलावा इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके इंजन में आपको तगड़ा इंजन दिया जाता है जो धांसू ही और फर्राटेदार टॉप स्पीड देने में सक्षम है. वहीं इसके सभी फीचर्स और फंक्शन की बात करें तो इसका फंक्शन आपको डिजिटल और न्यू मिलेंगे जो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे. इसके अलावा और क्या खास खूबियां होंगी इसमें आइए जानें.
खास खूबियां
बता दें आने से पहले ही इस गाड़ी की डिमांड जमकर हो रही है. सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार में देखा गया है की इसके सभी फीचर्स और फंक्शन एक से बढ़कर एक है जो की एकदम डिजिटल और लेटेस्ट है. बता दें इसमें आपको ज्यादा केबिन स्पेस, ग्लास एरिया, रियर ओवरहैंग, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, म्यूजिक सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, 360 डिग्री कैमरा आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर दिए है. इसके अलावा इसके अंदर सेफ्टी फीचर्स के तौर पर चाइल्ड लॉक और एयरबैग्स जैसे फंक्शन की सुविधा भी दी है.
जनीयें इंजन
इस गाड़ी में कितना पॉवरफुल इंजन आपको मिलेगा इसकी जानकारी भी जान लीजिए. बता दें इसमें आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन एक C3 हैचबैक टाइप इंजन है. जो फर्राटेदार स्पीड देने में सक्षम है.
जानें कीमत की जानकारी
अगर आप इस Citroen New 7 Seater SUV को लेने की प्लानिंग में है तो आपको यह गाड़ी एक्स शोरूम कीमत पर शुरू मिलेगी 9.99 लाख से, वहीं इसका टॉप मॉडल आपको मिलेगा 14.33 लाख तक की कीमत पर, यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. इसको अगर आप फाइनेंस की सुविधा पर लेना चाहते है तो इस पर फाइनेंस की सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जा रही है. जिसके चलते आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन कंफर्म होने के बाद आपको लिए गए लोन पर कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी होगी emi के तौर पर.