नई दिल्ली : हर कोई यही चाहता है कि उसके पास किलर लुक के साथ-साथ बेहतरीन फीचर वाली अपनी खुद की एक गाड़ी हो. ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए भारत के ऑटो सेक्टर में आपको शानदार गाडियां लॉन्च हुई मिल जायेंगी. इसी कड़ी के अंदर अगर आप Citroen की Citroen C3 Aircross लेने की सोच रहे है तो आप इसको छूट के साथ अपना बना सकते है.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे इस एसयूवी की पिछले महीने काफी तगड़ी सेल हुई है. इसकी डिमांड ऑटो बाजार में काफी बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसका अमेजिंग इंटीरियर और एक्सटीरियर लोगों को लुभाने का काम कर रहा है. इसी के साथ-साथ इसमें मौजूद फीचर भी काफी अट्रैक्टिव दिए गए हैं. आइए जानें पूरी जानकारी.
Citroen C3 Aircross पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर जानें
सबसे पहले आपको इस गाड़ी पर मिलने वाला तगड़ा और भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर बता देते हैं. कंपनी की ओर से फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इस गाड़ी पर 1 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट में इंश्योरेंस मेंटेनेंस पैकेज से लेकर क्रेडिट कार्ड ऑफर उपलब्ध है.
Citroen C3 Aircross का तगड़ा इंजन जानें
Citroen C3 Aircross में आपको मिलता है एक धांसू वाला धुआंधार पावरफुल इंजन जो आपको ज्यादा पावर जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. आपको इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जिसमे आपको 110PS की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट होगा. यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. माइलेज के मामले में इसमें आपको 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होगा.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस गाड़ी के फीचर और स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन फीचर एकदम लेटेस्ट और एडवांस दिए गए हैं. इसमें अपको टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, चाइल्ड लॉक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, 7 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, एयर बैग आदि जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही है.
कीमत
इस गाड़ी की कीमत आपको
शो रूम पर 9.99 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट में 12.54 लाख रुपये तक मिलेगी.