थॉमस शॉल में हुई चीन फिलीपींस की झड़प के बाद चीन की सेना ने विवाद चल रहे दक्षिण चीन सागर में कुल्हाड़ियां ,हथौड़े और चाकू डालकर फिलिपींस की नौसेना पर हमला किया. इस हमले में बहुत से फिलिपींस के नौसेना कर्मचारी घायल हो गए.
चीन को फिलिपींस के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
बीते कुछ समय से फिलिपींस और चीन के बीच कई बार झड़प देखने को मिली है, लेकिन इस बार चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने सीधे चुनौती दे दी है. राष्ट्रपति फर्डिनेंड ने अपने बयान में 23 जून, रविवार को कहा कि उनका देश युद्ध नहीं भड़काएगा, लेकिन अब वह किसी से डरेगा भी नहीं खुलकर सामना करेगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलिपींस के राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि, वह शांति से इस समस्या का समाधान चाहते हैं. लेकिन चीन के द्वारा किए गए नौसेना टकराव से वह डरने वाले नहीं है. देश की रक्षा करने के लिए वह सभी मुद्दों को शांति से सुलझाना चाहते हैं.
80 नविको को प्रदान किया पदक
राष्ट्रपति मार्कोस ने उन 80 नविको को पदक प्रदान किया जिन्होंने फिर से आपूर्ति मिशन में हिस्सा लिया था. उन 80 नविको से राष्ट्रपति मार्कोस ने आग्रह किया कि ,वह राष्ट्र की रक्षा का अपना कर्तव्य पूरा करें. राष्ट्रपति मार्कोस ने भाषण देते हुए कहा कि हालत बहुत खतरनाक हो गए हैं. राष्ट्रपति मार्कोस ने किसी भी देश का नाम ना लेते हुए भी चीन के लिए कहा कि,अब हम किसी से डरेंगे नहीं और ना ही अब किसी से दबंगे. हालांकि मार्कोस के इस बयान पर चीन के किसी भी अधिकारी ने कोई भी टिप्पणी नहीं की.
फिलीपींस नौसेना पर चीन ने किया हमला
थॉमस सोल में हुई सोमवार को चीन फिलिपींस की झड़प के बाद मामला और गंभीर हो गया. चीन सी ने विवाद में चल रहे दक्षिण चीन सागर में कुल्हाड़ियां, हथोड़ो और चाकू फेंक कर फिलीपींस की नौसेना पर हमला किया. जिसमें बहुत से फिलिपींस नौसेना कर्मचारी घायल हो गये. इस सड़क में फिलिपींस नौसेना के एक कर्मचारी का अंगूठा भी कट गया. इस सड़क के दौरान फिलिपींस के राष्ट्रपति ने चीन के नविको पर जरूरी सामान और बंदुक के चुराने और उन्हें चोट पहुंचाने का दावा किया है.
अन्य देश कर रहे निंदा
सोमवार को चीन और फिलिपींस के बीच हुई इस घटना की अधिकतर देश जैसे ऑस्ट्रेलिया ,अमेरिका जापान, एशिया के देश निंदा कर रहे हैं. दरअसल चीन और फिलीपींस एक दूसरे पर ही इस धड़क को भड़काने का दावा कर रहे हैं. साथ ही फिलिपींस चीन से हथियार वापस मांग रहा है.