ChatGPT 4 Turbo Version: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 4 Turbo वर्जन, जानिए फीचर्स

download 3

ChatGPT 4 Turbo Version: हाल ही में 6 नवंबर को डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका नाम OpenAI डेवडे रखा गया था। बता दें की कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैंन द्वारा इस कॉन्फ्रेंस में ChatGPT 4 टर्बो की घोषणा कर दी गयी है। इस आयोजन में बीते अप्रैल 2023 तक की विश्व में घटित हुई घटनाओं की जानकारी प्रदान की गई है। आप इस पर एक ही कमांड पर 300 से अधिक पेज के बराबर जानकारी प्रदान कर सकता है। हालाँकि chatgpt को एक साल पूरे हो गए हैं।

कंपनी चैटजीपीटी 4 टर्बो लेकर आई है, जो दो वर्जन में लॉन्च किया गया है। पहला वर्जन यूजर्स को केवल टेक्स्ट में आपको जवाब देगा। जबकि दूसरा वर्जन टेक्स्ट और इमेजेस दोनों केटेगरी में जवाब प्रदान करेगा। टेक्स्ट वर्जन एक लुक के लिए उपलब्ध है।

image 52

बता दें कंपनी जल्द ही इस वर्जन को सभी यूजर के लिए जारी करने का प्लान बना रहें है। दोनों वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अलग-अलग पे करना होगा।

इस वर्जन में 1,000 इनपुट टोकन (750 शब्द) के लिए चैटजीपीटी 4 टर्बो की कीमत सिर्फ $0.01 (लगभग 0.83 रुपये) निर्धारित की गई है। इमेज वर्जन वेरिएंट की कीमत इमेज के साइज के आधार पर अलग हो सकती है। जैसे इमेज 1080×1080 पिक्सल है, तो इसकी कॉस्ट लगभग 0.64 रुपये होगी। कंपनी ने इसे GPT 4 से काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया है, जिसमें इनपुट टोकन 3 गुना और आउटपुट टोकन 2 गुना सस्ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top