बारिश के दौरान जरूर अपनांए ये टिप्स
राजधानी दिल्ली में इन दिनों मानसून आ चुका है. जहां पर लगातार बारिश का मौसम अब देखनें को मिल रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि बारिश के मौसम में Driving करने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही में कार को ड्राइव करते हुए कई बार कार बारिश के बीच में फस भी जाती है. ऐसे में सावधानी के साथ ड्राइव करना हम सभी के लिए काफी ज्यादा जरूरी है.आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी कार को बारिश के दौरान भी सेफ रख सकते है. तो आइए जानते है कि कौन कौन सी है, ये टिप्स
![Car Safety Tips Car Safety Tips](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/06/Car-Safety-Tips-1024x576.png)
अगर फस जाए कार तो करें ये काम
आपकेा बतादें, कि जब भी आप बारिश के दौरान ड्राइव करके कही पर जाते है, तो आपको ऐसे रास्तों से बचना चाहिए, जहां पर पानी भरने की संभावना ज्यादा रहती है. इसके अलावा आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि अगर बारिश के चलते आपकी कार के अंदर पानी भर गया है,तो आपको अपनी कार के अंदर से निकल जाना चाहिए. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पानी भरने के बाद से ही आॅक्सीजन की कमी गाड़ी के अंदर होने लगती है, जो कि आपके लिए खतारनाक हो सकता है.
पानी गाड़ी के अंदर भर जाने के बाद से आपको गाड़ी से निकल जाना चाहिए. क्योंकि ऐसे में शाॅर्ट सर्किट होने की भी संभावनाएं काफी ज्यादा होती हैै.
वहीं पर अगर आपकी कार का डोर किसी कारण से खुल नही पा रहा है, या फिर आपकी कार का डोर बारिश की वजह से जाम हो चुका है. तो आपको हथौड़ी या किसी भारी चीज की मदद से डोर को खोल देना चाहिए. साथ ही बाहर निकल लेना चाहिए.