Byju’s-BCCI Settlement
अभी अभी बहुत बहुत बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है. आपको बता दें, अमेरिका की एक अदालत ने बड़ा फैसला लेते हुए सुनवाई की है. जानकारी के मुताबिक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और एक एडटेक स्टार्टअप Byju’s के बीच एक समझौते पर रोक लगाने को लेकर GLAS ट्रस्ट कंपनी के आवेदन को पूरी तरीके से खारिज कर दिया गया है. आपको बता दें, इस फैसले से पहले इसी महीने की शुरुआत में ही (NCLAT) नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने Byju’s को BCCI के साथ लाखों की नहीं बल्कि 158.9 करोड़ रुपए तक के बकाया को निपटाने को मंजूरी दे दी थी. साथ ही साथ इसके Byju’s के खिलाफ कार्रवाई पर भी रोकथम लगा दी थी.
Byju’s की मालिक का बड़ा बयान
अमिरकी अदालत के इस फैसले के बाद Byju’s ब्रांड की मालिक का भी बयान निकलकर सामने आया है. आपको बता दें, Byju’s ब्रांड की मालिक थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बयान में साफ कहा है कि वो अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने और कंपनी में चेंज लाने के लिए GLAS के प्रयासों को पूरी तरह से खारिज करने के तौर पर डेलावेयर बैंकरप्सी कोर्ट के फैसला का दिल से स्वागत करती है. इसके अलावा दावा तो यह भी किया जाता है कि Byju’s विदेशी चीजों की अगुवाई कर रही है. GLAS ने NCLAT के समक्ष में BCCI और Byju’s के बीच समझौते पर भी पूरी तरह से नाराज़गी जताते हुए विरोध किया था. इसी के साथ साथ बड़ा आरोप भी लगाते हुए कहा था कि स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने जो भी बड़ी राशि सेटलमेंट के लिए दी है, वो सारी की सारी राउंड ट्रिपिंग का मामला है.
बायजू रवींद्रन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
आपको बता दें, इस फैसले से पहले ही बायजू रवींद्रन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा डाला है. दरअसल हुआ कुछ यह कि GLAS, NCLAT के ऑर्डर को पूरी तरीके से सुप्रीम कोर्ट के अंदर चुनौती देने को तैयार है. सूत्रों के मुताबिक जानकारी यह भी मिली है कि इस केस की सुनवाई इसी महीने के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना है. लेकिन इस सुनवाई से पहले ही जानकारी यह भी निकलकर सामने आ रही है की बायजू रवींद्रन ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बायजू रवींद्रन को पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि ऐसा हो सकता है, इसीलिए उन्होंने पहले से ही 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि कोर्ट कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार उनके बयान को सुन ले. आपको बता दें Byju’s ने पहले BCCI यानी भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर किया था.
Byju’s का क्या कहना
Byju’s का कहना है कि BCCI का जो भी बकाया भुगतान है उसी को लेकर लगभग 159 करोड़ रुपए शेयर बिक्री के द्वारा जुटाए है और इसी पर उचित टैक्स का भुगतान भी किया गया है.