Triumph Speed 400
आज के समय में हर एक युवा यही चाहता है की उसके पास अपनी खुद की एक स्पोर्ट्स बाइक हो. तो अगर आप भी नई स्पोर्ट बाइक लेने का विचार कर रहे है. तो अब आपको इंडियन ऑटो बाजार के सेक्टर में कई ऐसी बाइक मिल जाएंगी जो की पूरी स्पोर्ट लुक में पेश है. इन्हीं में से एक है Triumph Speed 400 Bike जो अपने लुक और धाकड़ स्पोर्ट्स डिजाइन के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है.
यह बाइक एक ऐसी बाइक है जिसको हर एक युवा लेना पसंद करता है. क्या आप जानते है अब आप इस स्पोर्ट्स और कड़क लुक और धाकड़ डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक को केवल और केवल 43 हजार की कीमत में अपना बना सकते है. आइए जानें कैसे आप इतने सस्ते में इस बाइक को अपना बना सकते है और क्या कुछ इसके अंदर अपको खास मिलेगा. चलिए जानते है इस Triumph Speed 400 sport’s Bike की पूरी जानकारी.
इंजन परफार्मेंस की जानकारी
Triumph Speed 400 धाकड़ बाइक में आपको धाकड़ इंजन मिलेगा. जो की तगड़ी सीसी यानी 398 सीसी में अपको मिलेगा यह इंजन एक शक्तिशाली इंजन है, जो बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस आपको दे रहा है. वहीं इसके अलावा इस बाइक में अपको 6-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया जा रहा है.
जानें सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे इसके अंदर अपको. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर अपको मिलने वाले है.
मायलेज की जानकारी भी जानें
मायलेज भी इसका आपको बता देते है. इसके अंदर अपको धाकड़ इंजन दिया जा रहा है. इस बाइक में अपको Triumph Speed 400 का मायलेज की जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको 24 से 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होगा. वहीं फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसकी इसमें 14 लीटर की मौजूद मिलेगी. इसके अलावा इस इसके टॉप स्पीड की जानकारी दें तो इसके अंदर आपको 89 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी.
कीमत
इस बाइक को अगर आप सस्ते में और 43000 रुपए तक में लेना चाहते है तो इसका सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में आप ले सकते है. अगर आप इसके अच्छे कंडीशन वाले मॉडल को लेते है तो इसका मॉडल एक लिस्ट है OLX ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको केवल यह बाइक 41,000 रुपये में मिलेगी. जो केवल 10,000 किलोमीटर चली है.