Smartphone
आजकल हर कोई अपने पास स्मार्टफोन रखना पसंद करता है. हर एक व्यक्ति यही चाहता है कि उसके पास ऐसा फोन हो जो फीचर में खास और लुक के मामले में एकदम शानदार और आकर्षित हो.
अगर आप भी नया ऐसा फोन लेना चाहते है जिसकी फंक्शनिंग हटके और कैमरा एकदम बेहतरीन वीडियो और फोटो दे. तो अब हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे फोन्स जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ साथ एकदम बजट में मिलेंगे. जो स्मार्टफोन हम आपको बताने वाले है वो सभी स्मार्टफोन 10 हजार तक की रकम के साथ आपके पास होंगे. आइए जानिए लिस्ट पूरे विस्तार से.
POCO M6 5G
पहला इस लिस्ट में स्मार्टफोन है poco का POCO M6 5G Smartphone जिसका दाम 10 हजार के अंदर अंदर है. यह फोन एक ऐसा फोन है जिसमें आपको प्रोसेसर एकदम तगड़ा दिया गया है. साथ ही इंटरनल स्टोरेज भी काफी ज्यादा है इस हैंडसेट का.इसके कैमरे की अगर बात करें तो इसका कैमरा आपको बैक में प्राइमरी वाला 50 मेगापिक्सल के साथ आपको मिलेगा. बैटरी इसकी आपको 18W चार्जिंग पॉइंट के साथ मिलने वाली है. इसकी कीमत आपको 9,999 रुपए पड़ेगी.
Lava 02
अगली इसी कीमत में फोन आता है लावा का Lava 02 स्मार्टफोन. इस फोन को डिस्प्ले स्क्रीन फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास के साथ फुल hd में 6.5 इंच की मिलेगी. इसके अलावा आपको बता दें इस फोन में आपको बैटरी एकदम तगड़ी मिलेगी जो 18W के सुपर फास्ट चार्जर फैसिलिटी के साथ दी जा रही है. इसके दाम 8 हजार रुपए तक है.
Itel A70
इसी बजट में अगला फोन है itel का Itel A70 स्मार्टफोन. इस हैंडसेट का टॉप वाला मॉडल आपको 7229 रुपए तक की कीमत में आपको पढ़ने वाला है. वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी 5000 mah तक की बैटरी मिलेगी.
Realme Narzo N 63
अगला स्मार्टफोन है रियलम का Realme Narzo N 63 स्मार्टफोन.इस फोन की बॉडी का लुक और डिजाइन काफी आकर्षित है. बता दें इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा बैक साइड आपको दिया जाने वाला है. वहीं बैटरी कैपेसिटी इस फोन की काफी तगड़ी रहेगी, जो कि 45w के सुपर फास्ट चार्जर के साथ आपको मिलेगी. अगर आप इसको लेना चाहते है तो आप इसको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से केवल 8498 रुपए तक में ले सकते है.
TECNO Spark 20C
अगला स्मार्टफोन है टेक्नो का जो कि आपको प्राइमरी कैमरा में 50 मेगापिक्सल के साथ मिलता है. साथ ही इसका चार्जर सुपर फास्ट चार्जर के साथ आपको मिलेगा. वहीं इसकी कीमत आपको 7999 रुपए तक पड़ेगी.