Electric Bike
दोस्तों इन दिनों एक इलेक्ट्रिक बाइक काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह बाइक जो की इलेक्ट्रिक बहुत ही जबरदस्त लुक और डिजाइनिंग के साथ पेश की गई है. जो की होंडा द्वारा लॉन्च की गई है. बता दें जबसे यह इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च हुई है तभी से इसके क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या महिलाएं सभी लोग दीवाने से हो रहे है. सभी के दिलों पर यह Electric Cycle छा रही है.
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को बेहतरीन और शानदार लेटेस्ट न्यू न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ उतारा गया है. वहीं इसकी रेंज भी बहुत ही ज्यादा लंबी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम भी आपको बता देते है. इसका नाम है Honda E MTB Electric Bicycle अगर आप भी इसको लेने की प्लानिंग में है तो इसको लेने से पहले इस Honda E MTB Electric Bicycle की पूरी जानकारी जान लें.

खासियत जानें
बता दें यह एक ऐसी Honda E MTB Electric Bicycle है जिसको खासकर युवाओं के लिए बनाया गया है. यह एकदम बजट में रहने वाली एक सस्ती सी बाइसाइकिल है. अगर आप कॉलेज या फिर स्कूल जाते है तो आपके डेली यूज के लिए यह साइकिल बहुत ही बड़ी ऑप्शन है. इसके अंदर अपको पूरी सुरक्षा का भी ख्याल खास तौर पर रखा गया है.
Honda E MTB Electric Bicycle के फीचर्स और फंक्शन
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में अपको सभी तगड़े और मजबूत फीचर दिए है. इसमें आपको अल्युमिनियम फ्रेम, जो 300 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है वो भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 4.48 इंच की एलईडी डिस्प्ले, स्पीड मीटर, बैटरी लेवल डिस्प्ले, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, अलार्म सीटिंग आदि जैसे सभी फीचर दिए है. इसके अलावा इसके कई कलर वेरिएंट भी मीलेंग.
Honda E MTB Electric Bicycle की बैटरी भी जानें
होंडा की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी की जानकारी भी बता देते है. इसको आप चार्ज फुल 100% लगभग 3 घंटे तक कर सकते है. वहीं इसकी रेंज की जानकारी भी आपको बता देते है. अगर आप इसको एक बार में ही फुल चार्ज कर लेंगे तो इसको लगभग 80 किलोमीटर तक आप चला सकते है. वहीं इसकी टॉप स्पीड की जानकारी दें तो बता दें इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
Honda E MTB Electric Bicycle की कीमत भी जानें
इसकी कीमत भी जान लीजिए, इसकी कीमत आपको 30,000 रुपए तक रखी है. लेकिन आप इसको केवल 2,699 रुपये की मासिक ईएमआई पर अपना बना सकते है.