20 हजार तक के बजट में खरीदें यह 5G Gaming Smartphone, जानें लिस्ट

Picsart 24 08 30 13 05 28 384

5G Smartphone

आजकल लोगों में गेमिंग का शौक हद से ज्यादा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. लोग गेम को लेकर इतना क्रेजी है कि हर कोई ऐसा फोन लेना चाहता है जिसमे फोन एकदम मलाई जैसा चले. तो अगर आप भी शौक रखते है गेमिंग का और ऐसा स्मार्टफोन चाहते है जो 5G के साथ साथ हो गेमिंग में महा सॉलिड तो आप आए है एकदम सही आर्टिकल पर.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे शानदार 5G गेमिंग स्माटफोन, जो आपको केवल और केवल 20000 तक की बजट में मिल जाएंगे. यह फोन इतने शानदार और स्मार्ट है कि लोग इनको एकदम लेना पसंद कर रहे हैं. तो आइए जानते है इन सबकी लिस्ट.

Picsart 24 08 30 13 05 44 986

Vivo T3 5G Smartphone

पहला बेस्ट गेमिंग 5G स्मार्टफोन है विवो का Vivo T3 5G Smartphone, इसमें आपको बेस्ट गेमिंग खेलने की सुविधा दी जाती है. यह एक ऐसा फोन है जिसको आप 20 हजार तक के बजट में बड़े हो आराम से ले सकते है.

इस वीवो के स्मार्टफोन में मिलने वाली स्क्रीन की डिटेल्स दें तो बता दें फुल एचडी वाली स्क्रीन 6.67-इंच के AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन के तौर पर इसमें आपको मौजूद मिलेगी. जो की 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट आपको देने वाली है. वहीं इसके अलावा इसके प्रोसेसर में आपको 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ मिलेगा.

इसके अलावा इसके इंटरनल मेमोरी की बात करें तो विवो टी3 5G Smartphone में आपको 8GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा.

बैटरी की पावर एकदम धांसू दी गई है, जो की 5000mAh की दमदार बैटरी के तौर पर आपको 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलेगी. कीमत इसकी विवो कंपनी ने 19,999 रुपए रखी है.

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Smartphone

OnePlus का ये स्मार्टफोन भी एकदम बेस्ट है जो की गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. डिस्पले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जो की 2100 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ में मिलेगी. इंटरनल के मामले में इसमें आपको 8GB तक LPDDR 4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज आराम से मिलेगा. बैटरी इसके अंदर आपको 5,500mAh की तगड़ी बैटरी के तौर पर मिलेगी. जो की 80W के वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली होगी. कीमत इसकी कंपनी ने 19,999 रुपये रखी है. आप इसको ऑनलाइन वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top