Oppo K12 Pro
Oppo के नए नए फोन टेक मार्केट के अंदर काफी कमाल और धमाल कर रहे है. ऐसे में एक और ओप्पो का न्यू हैंडसेट जमकर सुर्खियां दिखा रहा है. इस मॉडल का नाम है Oppo K12 Pro 5G Smartphone यह फोन एक ऐसा फोन है जिसका लुक और डिजाइनिंग काफी शानदार और लेटेस्ट है.
वहीं इस Oppo K12 Pro 5G Smartphone की कीमत भी ज्यादा नहीं बल्कि एकदम बजट में है. इसके अलावा इस फोन के कैमरे की जानकारी दें तो इसका कैमरा आपको एकदम फुल एचडी क्वालिटी वाला मिलेगा जिससे आप अच्छे वीडियो बना सकते है और बेहतरीन फोटो आराम से ले सकते है. आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

स्क्रीन का साइज
इस Oppo K12 Pro 5G Smartphone के अंदर आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में स्क्रीन दी जा रही है. बता दें, इस Oppo K12 Pro 5G Smartphone में मिलने वाली डिस्प्ले का साइज 6.3इंच का पंच होल डिस्प्ले के तौर पर आपको मिलेगा. यह स्क्रीन आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ अवेलेबल मिलेगी. जो की 1280×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ साथ फिंगरप्रिंट सेंसर में होगी मौजूद और वहीं इसके प्रोसेसर की डिटेल्स दें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी की जानकारी
Oppo K12 Pro 5G Smartphone में अपको एकदम तगड़ी बैटरी मिलेगी जो की एकदम धांसू है. यह बैटरी आपको पावरफुल होने के साथ साथ सुपर फास्ट चार्जर के साथ दी जाने वाली है. बता दें इसके अंदर अपको 5700mAh की लंबी बैटरी और तगड़ी बैटरी दी जा रही है. जो की 220watt के चार्जर के साथ आपको मिलेगी. इस हैंडसेट को आप आसानी से 10 मिनट में चार्ज कर सकते है.
कैमरा की डिटेल्स
इस ओप्पो के मोबाइल में कैमरे बैक और फ्रंट में एकदम मस्त और जबरदस्त दिया है. बता दें इसका कैमरा बैक की साइड दिया है पहला वाला 300MP मेन कैमरा, इसके दूसरा सेकंड कैमरा दिया है बैक में 32MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ. इसके अलावा इसका तीसरा कैमरा आपको इसी के बैक ने इसी के साथ दिया जा रहा है 8MP ल डेप्थ सेंसर के साथ. जबकि इसके आगे की साइड दिया जा रहा है फ्रंट में 50MP का फ्रंट कैमरा. यह कैमरा आपको फुल एचडी और 30X तक ZOOM भी देगा.
कीमत की जानकारी
Oppo K12 Pro 5G Smartphone कितने में मिलेगा इसकी जानकारी भी जान लें, इस मोबाइल को अगर आप लेते है तो इसकी कीमत ₹13999 से लेकर ₹19999 के बीच है.