6800mAh बैटरी के साथ आईफोन जैसे लुक में खरीदें Nokia 6600 Max 5G Smartphone

Picsart 24 09 04 14 18 05 682

Nokia 6600 Max

नोकिया का अब एक ऐसा स्मार्टफोन आ गया है की लोग इसको देख आईफोन को याद कर रहे है. बता दें ऐसे कई लोग है जो आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगा बजट होने के कारण वो इस फोन को नहीं ले पाते. लेकिन अब सस्ते बजट में बिल्कुल आईफोन लुक वाला फोन नोकिया में पेश कर डाला है. यह फोन न केवल आईफोन जैसे लुक में है, बल्कि इसके कैमरे की क्वालिटी भी एकदम DSLR जैसी है.

बता दें Nokia का यह फोन Nokia 6600 Max 5G Smartphone है. यह फोन आपको शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर के साथ मिलने वाला है. वहीं बैटरी इसकी एकदम तगड़ी वाली 6800 mah की पड़ेगी जो अच्छा बैकअप देगी. इसके अलावा इसमें और क्या खास है चलिए जान लेते है इसकी पूरे विस्तार से जानकारी.

Picsart 24 09 04 14 18 19 428

डिस्प्ले स्क्रीन की पूरी जानकारी

नोकिया के इस फोन की अगर स्क्रीन की बात करें तो इसकी डिस्प्ले स्क्रीन फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास में दमदार और तगड़ा स्क्रीन के तौर पर दी जाने वाली है. इस स्क्रीन को 1200×2400 पिक्सेल के साथ आईपीएस डिस्प्ले में दिया है, जो 7.56 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है.इस स्क्रीन का 144Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा.

Camera की पूरी जानकारी

कैमरा भी इस न्यू नोकिया के फोन के जान लीजिए. इसके दोनो तरफ चाहे बैक हो या फिर फ्रंट इसमें कैमरा काफी अच्छा और लाजवाब दिया जा रहा है. पहला बैक कैमरा इसका आपको 200MP का मैन कैमरा के तौर पर दिया जा रहा है. दूसरा और तीसरा कैमेरा इसका 30MP और 18MP मेगापिक्सल के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन की आगे वाले साइड यानी फ्रंट में दिया जा रहा है 56MP मेगापिक्सल का कैमरा.

बैटरी और इंटरनल मैमोरी की डिटेल्स

बैटरी इसकी बहुत ही तगड़ी और दमदार रहने वाली है. सुपर फास्ट चार्जर के साथ यह बैटरी आपको दी जा रही है. इसमें आपको बैटरी दी जा रही है 6800 mAh का दमदार और पावरफुल बैटरी. इसके साथ आपको 110W वाट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड वाला चार्जिंग मिलेगी. इस से आप जल्दी अपने फोन को फुल चार्ज कर लेंगे.

मेमोरी की भी जानकारी जानते है. इस नोकिया के फोन में आपको 128GB का रैम दिया है जो की रैम 6GB के साथ मिलेगी.

प्राइस की जानकारी

प्राइस की अगर बात करें तो इसका प्राइस आपको ₹34,990 रुपए से शुरू मिलेगा. यह कीमत अनुमानित कीमत बताई गई है, लॉन्च होने के बाद ही इसकी असल कीमत पता चलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top