Maruti Swift CNG
अगर आप भी मारुति की गाड़ी चलाने की शौकीन है, तो अब सीएनजी वेरिएंट में मारुति ने पेश कर दिया है अपना एक नया मॉडल जिसका नाम है न्यू Maruti Swift CNG गाड़ी. यह गाड़ी अब आपको सीएनजी वेरिएंट में मिलने वाली है जिसे जानकर ग्राहकों का दिल खुश हो गया है. दरअसल दोस्तों आपको बता दें, इन दिनों पेट्रोल डीजल के साथ-साथ सीएनजी गाड़ियों की डिमांड भी काफी हाई देखी जा रही है. इसी डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ी मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी में पेश होने की तैयारी में है.
यह गाड़ी अबकी बार सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च होकर बहुत ही किफायती दाम के साथ-साथ बेहतरीन और बिल्कुल अलग लुक और डिजाइन में मिलने वाली है. इसमें इंटीरियर फंक्शन की बात करें तो बेहद ही इंटीरियर फंक्शन खूबसूरत और लाजवाब दिए गए हैं. एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित इसके अंदर आपको फीचर मिलेंगे जो की डिजिटल काम करेंगे. माइलेज के मामले में भी यह लगभग 33 kmpl तक का यह गाड़ी आपको माइलेज देने में सक्षम रहेगी. और क्या कुछ इसके अंदर खास मिलने वाला है और इसकी कीमत क्या रहेगी इसकी पूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं इस आर्टिकल में.
Maruti Swift CNG All Varient & Price
कीमत और मारुति सुजुकी सीएनजी में कौनसे कौनसे वेरिएंट आपको मिलेंगे, इसकी जानकारी भी एक-एक करके पूरे विस्तार से दे देते है. इसके अंदर आपको वेरिएंट मिलने वाले है Maruti Swift CNG VXi,Maruti Swift CNG VXi (O) और Maruti Swift CNG ZXi वेरिएंट. सभी माडल एक से बढ़कर एक है. जो की अपको हिल होल्ड कंट्रोल, ESC और EBD जैसे एडवांस और एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स के साथ अवेलेबल मिल रहे है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके वेरिएंट की कीमत आपको 8.19 लाख रुपए से शुरू मिलने वाली है. जो की ऑन रोड अधिक हो जाती है.
Maruti Swift CNG All Information
सभी इस न्यू सीएनजी वाले वेरिएंट में अपको फीचर एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसके अंदर आपको 6 एयरबैग्स,डिजिटल कैमरा व्यू 360 डिग्री वाला, 3 पॉइंट सीट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, म्यूजिक सिस्टम, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर दिए जा रहे है.
Maruti Swift CNG Powerful Engine Information
Maruti Swift CNG में अपको धांसू वाला इंजन दिया जाता है. इसके अंदर न्यू Z-series Dual VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो इस कार को हाई माइलेज देने में सक्षम रहने वाला है. इसमें आपको लगभग 1.2 लीटर का दमदार इंजन दिया जाता है जो 69.75 PS की पावर और 101.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि इस कार में अपको 5 स्पीड मैनुल गियरबॉक्स दिया जा रहा है.