बड़ी खुशखबरी! Mahindra Thar 3 लाख रुपए के डिस्काउंट पर खरीदें, जानें डिटेल्स

Picsart 24 08 20 09 49 38 215

Mahindra Thar

अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो आप भारी भरकम डिस्काउंट के साथ महिंद्रा की पेश हुई महिंद्रा थार Mahindra Thar घर ले आएं. यह गाड़ी अगर आप इसी महीने यानी सितंबर के महीने में लेंगे तो आपको ₹3,00,000 तक का इस पर भारी भरकम डिस्काउंट मिलेगा.

महिंद्रा थार एक ऐसी गाड़ी है जो जानदार और दमदार गाड़ी मानी जाती है. हर कोई इसको लेने का मन बना लेता है. इसके लुक और बॉडी डिजाइन की जानकारी दें तो आप इसको देख अट्रैक्ट हो जायेंगे. साथ ही इसका इंटीरियर भी इतना खूबसूरत है कि हर किसी का मन इसको खरीदने का रहता है. अगर इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको सभी खास फीचर मिलेंगे. आइए जाएंगे इस Mahindra Thar गाड़ी पर मिलने वाला डिस्काउंट और बाकी की अन्य जानकारी.

Picsart 24 08 13 13 33 20 725

Mahindra Thar की कीमत

बता दें महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई थार रॉक्स 5-डोर लॉन्च की है, जिसको देख सबके दिलों की धड़कन बढ़ जाती है. ये पुरानी 3 डोर से ज्यादा बड़ी ज्यादा दमदार है. अबकी न्यू थार में आपको कंफर्टेबल सीट और बड़ी सीट मिलेगी. साथ ही कीमत की अगर जानकारी दें तो जानकारी के अनुसार थार 3 डोर बाजार में 12.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक में लॉन्च की गई है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. वहीं इस पर महिंद्रा ने फाइनेंस प्लान भी दिया है जिसको आप आराम से किस्त से ले सकते है हर महीने की.

Mahindra Thar के इंजन ऑप्शन की जानकारी

Mahindra Thar 3 डोर में मिलने वाले इंजन की जानकारी भी दे देते है. इसमें आपको 2WD और 4WD दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल रहे है. बात अगर इसके इंजन में कौनसा इंजन मिलेग तो इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिल रहा है. डीजल की अगर जानकारी दें तो इस वेरिएंट पर आपको पूरे डेढ़ लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. ये छूट आपको सितंबर के महीने में ही मिलेगी. जबकि आपको बता दें महिंद्रा थार 3 डोर में 2184cc और 1497cc का इंजन ऑप्शन दिया जाता है.

Mahindra Thar में 2 ट्रांसमिशन मौजूद

Mahindra Thar 3 डोर में दो ट्रांसमिशन मिलने वाले है जो की मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों है. Mahindra Thar XUV400 में आपको 4.5kWh और 39.4kWh का बैटरी पैक दोनो ऑप्शन मौजूद है जिसको आप चूस कर सकते है. इसका 34.5kWh बैटरी वाला वेरिएंट मिलेगा जो आपको 375 किलोमीटर तक की रेंज देगा. इसको आप फुल चार्ज पर 456 किलोमीटर तक की रेंज इस से ले सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top