Honda SP 160
अगर आप बाइक लेने वाले है तो अब आप होंडा की Honda SP 160 Bike के मालिक केवल 4,170 रुपए की EMI को भरकर बन सकते है. जी हां दोस्तों रक्षाबंधन पर अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे है तो बड़ा तोहफा देते हुए होंडा बाइक निर्माता कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया है तगड़ा और सस्ता फाइनेंस प्लान. यह फाइनेंस ऑफर आसान किस्तों पर रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए होंडा द्वारा दिया गया है.
आपको बता दे होंडा की बाइक होंडा एसपी 160 एकदम जबरदस्त लुक और कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इसके लुक और बॉडी की डिजाइन की बात करें तो यह बाइक दिखने में एकदम कड़क और सॉलिड है. इसके आंवला इसका इंजन भी एकदम धुआंधार है जो आपको अच्छा माइलेज भी प्रदान करता है. अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं आसान किस्तों पर तो फाइनेंस की पूरी डिटेल और बाइक की अन्य फीचर की जानकारी भी जान लीजिए.

Honda SP 160 Bike Price
सबसे पहले आपको होंडा की होंडा एसपी 160 बाइक की कीमत की जानकारी डिटेल से दे देते हैं. अगर आप होंडा की यह वाली बाइक होंडा के शोरूम से लेने जाते हैं तो आपको वहां पर इसकी कीमत 1,17,950 रुपए से शुरू मिलेगी. जोकि ऑन रोड होकर एक लाख 1,41,802 हो जाती है. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं, तो इसकी EMI और पूरा फाइनेंस प्लान की जान लीजिए.
Honda SP 160 Finance Plan
अगर आप होंडा एसपी 160 बाइक फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो आपको बता दें इसका बहुत ही आसान फाइनेंस प्लान आपको होंडा बाइक निर्माता कंपनी द्वारा दिया जा रहा है. फाइनेंस पर लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक द्वारा लोन लेना होगा. बैंक द्वारा लिए गए लोन पर अगर आपको कन्फर्मेशन मिल जाती है, तो इसके बाद आपको होंडा कंपनी को ₹12000 का डाउन पेमेंट करना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने किस्त जमा करनी होगी. यह किस्त आपको 4170 रुपए की पड़ेगी. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 36 महीने दिए जाएंगे. जिस पर आपको बैंक को 9.7% का ब्याज दर देना होगा.
Honda SP 160 Engine And Maylage
होंडा की एसपी बाइक यानी होंडा एसपी 160 बाइक में आपको तगड़ा और पावरफुल इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको 162.71 सीसी का तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 7500 rpm पर 13.46 ps का पावर देगा. साथ ही इसमें आपको 5500 rpm पर 14.58 nm का टॉर्क जेनरेट भी मिलेगा.