Business Ideas : साल में दुगना मुनाफा देने वाला व्यवसाय

Untitled design 2024 10 08T121331.255

Business Ideas

Business Ideas : आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है तो वह जॉब करने की अपेक्षा खुद का व्यवसाय करने को ज्यादा महत्व देते हैं और किसी नए व्यवसाय के विकल्प की तलाश में रहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिसको करके आप बेहद ही कम समय में अच्छा रोजगार उत्पन्न कर लाभ ले सकते हैं आईए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में

Banana Farming

Banana Farming का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको अत्यधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है ,अपने भारत देश में सबसे महत्वपूर्ण फसल आम की मानी जाती है और आम के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल केला होता है जो की स्वाद और पोषक तत्वों से भरपूर होता है ,जिसमें आपको कार्बोहाइड्रेट विटामिन भरपूर मात्रा में मिलते हैं ,इसके अलावा व्रत के समय में भी सबसे अधिक मात्रा में केला खाया जाने वाला फल है ,इसके अलावा केले से विभिन्न उत्पाद भी बनाए जाते हैं.

Untitled design 2024 10 08T121301.785

केला एक ऐसा फल है जिसकी मांग 12 महीना बनी रहती है इसके फल ही नहीं इसके पत्तों की भी काफी मांग रहती है इसके कच्चे केले से कई तरह के चिप्स बनाई जाती हैं और सब्जियों के लिए भी कच्चे केले का इस्तेमाल किया जाता है ,वहीं पर केले से भी कई तरह के खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं और इसके पत्तों का उपयोग पूजा और सजावट के लिए करते हैं इसलिए केले की मांग हमारे देश में बहुत ज्यादा आईए जानते हैं रहती है ,आइये जानते हैं कैसे करे Banana Farming

Banana Farming के लिए स्थान का चुनाव

Untitled design 2024 10 08T121227.683

Banana Farming करने के लिए सबसे पहले आपको स्थान का चुनाव करना होगा ,स्थान का चुनाव करने के बाद आपको वहां की मिट्टी की उर्वरक शक्ति के बारे में पता करना होगा, केले की खेती के लिए मिट्टी की उर्वरक शक्ति अच्छी होनी चाहिए, केले के उत्पादन के लिए पर्याप्त उपजाऊ और पर्याप्त नमी की मिट्टी होना चाहिए।

इसके बाद आप जमीन की अच्छे से जुताई करके गाय का गोबर और अन्य उर्वरक खाद इसमें अच्छे से मिला ले, इसके बाद केले के पौधों को इसमें लगाएं ।

Banana Farming में सिचाई

business ideas

Banana Farming में सिचाई का भी अच्छे से ध्यान रखना आवश्यक होता है ,इसके लिए आपको खेतों में पानी की सिंचाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर अत्यधिक मात्रा में खेतों में जल भराव हो जाता है तो केले के पौधे सड़ने लगते हैं. इसीलिए केलों को जनवरी और फरवरी के माह में लगाया जाता है.  

Banana Farming में खरपतवार पर नियंत्रण

फसलों को खरपतवार और कीटों से सुरक्षित करने के लिए आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए ,खरपतवारों के लिए गुड़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए इसके अलावा कई तरह के कीट होते हैं जो फसलों को नुकसान करते हैं इसलिए समय-समय पर दवाओं का छिड़काव भी आवश्यक होता है .

फसल कब होगी तैयार

केले को लगाने के बाद आपकी फसल लगभग 1 साल में तैयार हो जाती है और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसमें से कच्चे या पके केले के फल तोड़ सकते हैं वही आप पके केले के लिए केले को तोड़कर उसमें दवाइयां मिलाकर रख दे तो यह पक जाता है जो की अच्छी कीमत पर बाजार में बिकता है .

Banana Farming से कितना होता है फायदा

केले को अगर आप एक एकड़ पर लगा रहे हैं तो आपको इसमें लागत 1 लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की आती है, वही आप इसको बेचकर आराम से 3 लाख से ऊपर का मुनाफा कमा सकते हैं, यानी आप एक एकड़ की फसल में लगभग दो गुना मुनाफा इसमें कमा सकते हैं ,तो मुनाफे के लिहाज से किले की फसल एक बहुत अच्छी फसल है और यह आपके लिए बिजनेस के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top