Business Ideas : नींबू का व्यवसाय कर करें कमाई ,बाजार में रहती है हमेशा मांग

Untitled design 2024 11 05T114509.099

Business Ideas

अगर आप भी किसी अच्छे बेहतरीन Business Ideas की तलाश में है तो नींबू का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है इसमें एक बार पौधे लगाकर लगातार काफी समय तक आमदनी कर सकते है, हम आपको बताने जा रहे हैं नींबू के बिजनेस के बारे में जिसे करके आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं .

आजकल लोगों का रुझान नौकरी से ज्यादा खुद का व्यवसाय करने की तरफ है क्योंकि व्यवसाय में ज्यादा आमदनी मिलती है और ज्यादा मेहनत की भी आवश्यकता नहीं होती है आप नींबू की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Lemon Farming

Untitled design 2024 11 05T114535.073

वर्तमान में लोगों के द्वारा Lemon Farming का व्यवसाय बहुत अधिक मात्रा में किया जाने वाला व्यवसाय है, जिसमें एक बार पौधा लगाने के बाद 3 साल बाद आपको इससे फल मिलने लगते हैं और इससे आप लगभग पूरे साल में दो से तीन फसल ले सकते हैं ,भारत में सबसे ज्यादा नींबू की खेती होती है जिसमें महाराष्ट्र ,बिहार, असम ,राजस्थान ,आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रमुख हैं .

नींबू के खेती कैसे करे

Business Ideas

Lemon Farming करने के लिए जुलाई से अगस्त का महीना सबसे उपयुक्त माना जाता है इसमें आप नींबू के पौधे लगाने के लिए एक गड्ढा खोदकर इसे लगा सकते हैं इसके बाद 10 से 15 दिन तक धूप निकलने के बाद गड्ढे में गोबर मिलाकर जमीन तैयार करें और पौधे को लगा दें।

पौधे को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए आपको इसमें साल में तीन बार खाद डालना चाहिए। नींबू के पेड़ से आप कई सालों तक फसल प्राप्त कर सकते हैं इसे अधिक रखरखाव की भी आवश्यकता नहीं होती है इसके लिए अच्छे जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है वहीं इसकी खेती उथली मिट्टी में भी की जा सकती है .

एक बार लगाने के बाद नींबू का पौधा लगभग साल भर बाद ही फल देने लगता है जैसे ही इसके फल पककर कर पीले होने लगे तो इसे आप तोड़कर बाजार में बेच सकते हैं और अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं .

कैसे होती है कमाई

Untitled design 2024 11 05T114851.337

Lemon Farming से आपको अत्यधिक आमदनी हो सकती है क्योंकि इसका पेड़ भी एक बार तैयार होकर कई सालों तक फल देता है और एक पेड़ में एक बार में करीब 30 से 40 किलो फल आते हैं और उनकी भारतीय बाजार में डिमांड बनी रहती है जिसे आप बाजार में 60 से ₹70 किलो आराम से बेच सकते हैं।

अगर आप इसकी खेती एक एकड़ में कर रहे हैं तो इससे आपको तीन से चार लाख रुपए की कमाई हो सकती है और यह कमाई हर साल बढ़ती जाएगी क्योंकि नींबू का पेड़ जैसे-जैसे और बड़ा होता जाएगा इसमें लगने वाले फलों की संख्या भी बढ़ती जाती है और एक अच्छा वयस्क पौधा आपको कम से कम 100 से 150 किलो तक की उपज दे सकता है इसे आप बाजार में बेचकर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top