Business Ideas: मधुमक्खी पालन में 80 फीसदी तक की सब्सिडी लेकर पाइये लाखो का मुनाफा

business idea

Business Ideas

सरकार बेरोजगारी को ख़त्म करने के लिए और लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए कई Business Ideas लेकर आती रहती है ,जिनमे से एक है मधुमक्खी पालन का बिज़नेस। जिसमे आप पैसा निवेश करके लाखो रुपये कमा सकते हैं इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

मधुमक्खी पालन का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसकी आजकल दिन प्रतिदिन डिमांड बढ़ती ही जा रही है देश-विदेश भी इसकी काफी मांग है,तो अगर आप भी करना चाहते हैं मधुमक्खी पालन का व्यापार तो जानिए मधुमक्खी पालन के बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है।

सबसे पहले आइये जानते है मधुमखी पालन है क्या ?

मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन एक तरह का कृषि उद्योग है ,मधुमक्खियां से हमें मधु और पराग मिलते हैं। यह मधुमक्खियां फूलों से रस लेकर छत्ते में जमा करती हैं जो एक प्रोसेसिंग के बाद शहद, में बदल जाते हैं पहले यह शहर प्राकृतिक रूप से प्राप्त होता था जंगलों से हमें मिल जाता था लेकिन समय बदलने के साथ-साथ अब शहद मिलना बहुत कम हो गया है लेकिन इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है

क्योंकि औषधीय रूप में भी प्रयुक्त होता है, इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से मधुमक्खी पालन चलाया जा रहा है जिससे आप एक अच्छी आमदनी भी अर्जित कर सकते हैं।

Untitled design 2024 09 22T161419.262

मधुमक्खी पालन से क्या-क्या मिलता है?

मधुमक्खी पालन से हमें शहद तो मिलता ही है लेकिन शहद के साथ-साथ कई और भी चीज मिलती हैं जो की लाभकारी होती है जैसे- बी वैक्स, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, रॉयल जेली ,मधुमक्खी के पराग यह सभी चीज हमें मधुमक्खियाो से मिलती हैं।

मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी

मधुमक्खी पालन के बिजनेस को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की तरफ से इसमें 85% की सब्सिडी दी जा रही है। मधुमक्खी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देकर सरकार किसानो को आर्थिक लाभ प्रदान करना चाहती है।

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 80% से 85% तक की सब्सिडी भी देती है ,जिससे एक किसान इस व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा अपना सके, वही बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय को करके अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं।

कैसे कर सकते हैं मधुमक्खी पालन की शुरुआत

Untitled design 2024 09 22T161317.156

मधुमक्खी पालन की शुरुआत करने के लिए आप 10 पेटी से भी मधुमक्खी पालन की शुरुआत कर सकते हैं इसमें प्रारंभिक खर्च 35 से 40 हज़ार तक आता है. एक बार मधुमक्खी पालने पर अपने आप मधुमक्खियां की संख्या लगातार बढ़ती रहती है ,जितनी ज्यादा मधुमक्खियां की संख्या बढ़ती है उतना ही ज्यादा उत्पादन भी बढ़ता जाता है और इसे उत्पन्न शहद को बेचकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इन मधुमक्खियां को रखने के लिए मॉम के डिब्बे की जरूरत होती है जिसमें कम से कम 50000 से 60000 मधुमक्खियां आराम से रह सकती हैं और इन मधुमखियों से लगभग 1 क्विंटल का शहद उत्पादन हो सकता है ,वहीं अगर मधुमक्खियां की संख्या जब बढ़ती जाती है तो यह उत्पादन भी बढ़ता जाता है। 1000 किलोग्राम के शहद के उत्पादन पर आपको लगभग ₹5,00,000 तक का मुनाफा मिल सकता है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top