Business Ideas
अगर आप भी कोई Business Ideas ढूंढ रहे हैं ,चाहते हैं कोई नया बिजनेस करना ,तो टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इस समय शर्ट प्रिंटिंग मोस्ट सर्चिंग बिजनेस के तौर पर देखा जा रहा है जिसे आप बेहद कम पूँजी के साथ शुरू कर सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस क्या है
आपने कई जगह पर देखा होगा, कि कई बार दो लोग या तीन लोग एक जैसे कपड़े पहनते हैं और उन पर कोई खास चित्र या ख़ास पैटर्न एक ही तरह की बनी हुई होती है ,हम सोचते हैं कि यह कैसे हुआ होगा ,तो यह शर्ट प्रिंटिंग के द्वारा होता है। इसी तरह से किसी कंपनी में काम करने वाली सर्विस स्टाफ की शर्ट भी एक जैसी होती है और उसमें कंपनी का नाम लिखा हुआ होता है, वह भी टी- शर्ट प्रिंटिंग के द्वारा ही होती है इसे कस्टमाइज टी-शर्ट प्रिंटिंग कहते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस अब काफी पॉप्युलर हो चुका है छोटे से लेकर बड़े शहरों तक में अब इसे काफी पसंद किया जाता है। मां बेटी हो या बाप बेटा हो या फिर जुड़वा बहने हो या फिर किसी कंपनी में काम करने वाला स्टाफ हो उनको टी-शर्ट प्रिंटिंग की जरूरत होती है ,और लोगो के द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जाता है।
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 10 से २० हज़ार रूपए की जरूरत होती है ,इसे आप छोटे तौर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं ,लोग आपके घर जाकर अपनी टी -शर्ट देकर आपसे प्रिंट करवा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आप इसे दुकान डालकर और मशीन अपनी दुकान पर लगाकर टी-शर्ट प्रिंटिंग कर सकते हैं .
टी-शर्ट प्रिंटिंग में होने वाला खर्चा
टी-शर्ट प्रिंटिंग में आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी इसके साथ-साथ आपको दुकान में कुछ फर्नीचर भी लाने होंगे जहां पर आप खुद बैठकर या अपने कर्मचारियों को बैठा कर अपना काम करवा सकते हैं, इसके अलावा एक प्रिंटिंग मशीन भी लेनी होगी जिसके द्वारा शर्ट प्रिंट कर की जाएगी। इसमें आपको मशीन के लिए लगभग 20 हजार रुपए तक का खर्चा आ सकता है इसके अलावा आप फर्नीचर और स्टाफ रखते हैं तो सब कुछ मिलाकर लगभग 50 से 60000 तक में आप इस बिजनेस को बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लाभ
वर्तमान समय में टी-शर्ट प्रिंटिंग की मांग अपने देश में बढ़ती ही चली जा रही है, इससे फायदे यह है की आपको इसमें काम की कमी कभी नहीं होगी और आप इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ,इसमें आपकी लागत काफी कम है और आमदनी काफी ज्यादा है। एक शर्ट को प्रिंट करने में आपको लगभग 200 रूपए तक का मैक्सिमम खर्चा आता है वही आप ग्राहक से एक टीशर्ट प्रिंट करने के 500 रूपए तक की कीमत वसूल सकते हैं।
निष्कर्ष
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस आने वाले भविष्य में एक बेहतरीन बिज़नेस प्लेटफार्म साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको कम लागत के साथ अधिक लाभ मिल रहा है और लोग इस बिजनेस की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, समय के साथ-साथ बाजार में इस बिज़नेस की मांग बढ़ती जा रही है इसलिए यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।