Budget Friendly Places:
भारत में घूमने के लिए बहुत से Budget Friendly Places है. जो कि अपनी सुंदरता और खूबसूरती के लिए जाने जाते है. ऐसे में कुछ राज्य और क्षेत्र ऐसे भी है, जो कि बहुत कम बजट के साथ घूमे जा सकते है. अगर आप भी अपने लिए कुछ ऐसी ही Budget Friendly Places देख रहे है, जहां पर आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ में कम बजट में जा सके. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इन्ही Budget Friendly Places के बारें में पूरी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है इनके बारें में.
अंडरेटटा
आपको बतादें, कि ये एक बेहद खूबसूरत गांव है जो कि हिमाचल में बसा हुआ है. अगर आप एक ऐसी जगह जाना चाहते है, जहां पर आपको कम बजट में घूमने के लिए जाना चाहते है. तो ये अंडरेटटा गांव आपके लिए एक बेस्ट वेकेशन ट्रिप साबित हो सकती है. जहां पर आप घूम सकते है. अंडरेटटा में आपकेा ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नही है. वहीं ये जगह बेहद शांत और खूबसूरत है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में जा सकते है.
मुक्तेश्वर
बतादें, कि महज 5 हजार रूपये लेकर के आप इस जगह को जो कि उत्तराखण्ंड के नेनीताल में स्थित है यहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है. जहां पर कम बजट में आपको एक अच्छी वैकेशन का एहसास हो सकता है. दो से तीन दिनों के यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ एक टूर प्लान कर सकते है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि यहां पर घूमने के लिए बहुत से संुदर मंदिर भी आपको देखनें के लिए मिल जाते है.
मध्य प्रदेश का शहर मांडू
आपकेा बतादें, कि अगर आप एक नेचरलवर है, तो मध्य प्रदेश का ये खूबसूरत सा गांव आपको काफी अच्छा लगेगा. जहां पर आप एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम अपनों के साथ में बिता सकते है. वहीं इसके साथ ही में आप इस जगह को बेहद कम बजट में ही एक्सप्लोर कर सकते है. जहां पर आपको रहने और खाने के लिए काफी सस्ते में जगह और चीजें उपलब्ध हो जाएंगी.
अमृतसर
पंजाब के शहर अमृतसर को खूबसूरती और यहां के गोल्डल टैंपल के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है. वहीं काॅलेज के दोस्तों के साथ या फिर अपने परिवार के साथ में आप यहां बेहद कम बजट में घूमने के लिए जा सकते है.