BSP Chief Mayawati ने यूपी के इन सभी नेताओं को बताया आस्तीन का सांप, बड़ा बयान

Picsart 24 09 12 12 39 37 382

BSP Chief Mayawati

दोस्तों अभी-अभी राजनीति से जुड़ी बहुत ही बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. आपको बता दे बहुजन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर अपने बयानों में यूपी के कुछ नेताओं को आस्तीन का सांप बता दिया है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कोई नाम स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने यूपी के कई नेताओं को लपेटे में ले लिया है.

इसी के साथ साथ BSP Chief Mayawati ने स्वलिखित बुकलेट में दलित मूवमेंट की बात को सामने लाते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर गंभीर और बड़े आरोप भी लगाए हैं.

BSP Chief Mayawati (बसपा चीफ मायावती) ने कांग्रेस पार्टी बीजेपी का जिक्र करते हुए इसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टी द्वारा सीधे तौर पर घिनौने हथकण्डे देश में अपनाएं जा रहे है. साथ ही इसी के आगे इसी में उन्होंने यह भी लिखा है की दलितों और बहुजनों की आपसी एकता, एकजुटता और इनकी राजनीतिक शक्ति को बाँटने की पार्टियां कोशिश कर रही है लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगी.

Picsart 24 09 12 12 39 56 455

मायावती के बयानों में तीखी प्रतिक्रिया

पूर्व सांसद और बसपा चीफ मायावती ने इसी में आगे लिखा है कि इन पार्टियों का मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय में ही निकलकर सामने आता है और इनका मकसद यही है कि यह लोग चुनाव के समय दलित / बहुजनों के वोटों की ताकत को बांटकर बी.एस.पी. व इसके “सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक गुक्ति के मानवतावादी ‘मूवमेन्ट” को नुकसान पहुँचाना चाहते है, ताकि इस से इनको फायदा हो और देश के लोग बंट जाएं. लेकिन बहुजन समाज ऐसे लोगों को कभी भी स्वीकार नहीं करता है. आगे उन्होंने कहा ये गुलाम मानसिकता रखने वाले स्वार्थी लोग कभी भी दलित और बहुजनों की एकता को नहीं तोड़ सकते है. साथ ही साथ उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कह डाला कि यह लोग थाली के बैगन की तरह है इसलिए इधर-उधर भटकते रहते हैं.

सब लोग हैं आस्तीन का सांप

बड़ा बयान देते हुए बसपा नेता मायावती ने साफ तौर पर यह भी लिखा कि यूपी और पूरे देश भर में ऐसे कई लोग है जो आस्तीन के सांप है. तो ऐसे में समस्त दलितों, पिछड़ों और अन्य बहुजनों से यही कहना है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर और बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी का नाम लेकर उनके अनुयाइयों पर हमे चलने होगा और ऐसे लोगों की नफरत परस्ती को खत्म करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top