BSNL ने भारत में 5G परीक्षण शुरू किया

भारतीय दूरसंचार कंपनी BSNL बीएसएनएल ने देश में 5जी सेवाओं के परीक्षण की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने नेटवर्क में 5जी तकनीक को शामिल करने के लिए तेजी से काम कर रही है.बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने दिल्ली और बेंगलुरु में 5जी परीक्षण शुरू किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान कंपनी अपने नेटवर्क की क्षमता और गति का मूल्यांकन करेगी.
कब और कहां होगा BSNL 5G का ट्रायल
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में भारत की स्टार्टअप टेलीकॉम कंपनियों के साथ फिफ्थ जेनरेशन तकनीक के ट्रायल की बातचीत शुरू कर दी है जो कि अब से 3 महीने में शुरू हो सकता है.इसमें मुख्ता प्राइवेट नेटवर्क सीएनपीएन पर भी ध्यान दिया जाएगा, इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य मुख्य रूप से बीएसएनएल के पास मौजूद 700 मेगाहर्ट्ज का बैंड का इस्तेमाल करना है .दिल्ली एवं बेंगलुरु जैसे सरकारी दफ्तर और सरकारी कॉलेज में इसका ट्रायल करना है.

BSNL कैसे करेगी विस्तार
आर. के. भटनागर जोकि वाइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी (VoICE) के डायरेक्टर है उन्होंने जानकारी सांझा करते हुए बताया की बीएसएनएल स्पेक्ट्रम,टावर,बैटरी,पावर सप्लाई और दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर देने को तैयार है.वॉइस एक ऐसा संगठन है जिसमें भारत की कई टेलीकॉम कंपनियां जुड़ी हुई है , बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे टीसीएस टाटा कंसलटेंसीसर्विसेज, तेजा नेटवर्क्स, वीएनएल ,यूनाइटेड टेलीकॉम, एचएफसीएल और कोरल टेलीकॉम यह सभी कंपनियां मिलकर काम करते हैं और एक दूसरे की मदद भी करते हैं.

कौन सी कंपनियों ने दिया है प्रस्ताव
कई भारतीय कंपनियों जैसे लेखा वॉयरलैस ,गैलोर नेटवर्क्स ,w4s ,सुक्था कंसलटिंग, कोरल टेलीकॉम , भारत ,आर ए एन, वीवीडीएन रेसोटन,सिग्नाल्टरों जैसे कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है.यह कंपनी 5G और 5G फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस पर आधारित आवाज वीडियो और डाटा मोबाइल और मोबाइल पर आसान संचार के ऊपर काम करेंगी.
बीएसएनएल के महाप्रबंधक, आरके मित्तल ने कहा, “हम 5जी सेवाओं को शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य देश के हर हिस्से में 5जी सेवाएं उपलब्ध कराना है”.बीएसएनएल के 5जी परीक्षण से देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कंपनी की योजना है कि वह अपने ग्राहकों को उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाएं और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.