BSNL अपने किफायती न्लान के लिए काफी फेमस है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहको के लिए कई वैल्यू फॉर मनी बेस्ड सालाना प्लान बनाए हुए है. यहां हम आपको बताएगें 1515 रूपये के सालाना प्लान के बारें में जिसका महीने का खर्च 126 रूपये तक का होगा. तो चलिए जानते है इस किफायती प्लान के बारे में.
आपको बतादें की BSNL अपने ग्राहको के बीच अपने किफायती प्लान के लिए काफी चर्चा में रहता है. क्योकि ये बहुत ही कम पैसों में आपको काफी अच्छे आॅफर देता है. सरकारी टेलीकाॅम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड वैल्यम आॅफ मनी के तहत कई बेहतर प्लान की पेशकश करता है आज हम यहां जानेंगें 1515 रूपये के एक ऐसे प्लान के बारें में जहां आपको 126 रूपये के मंथली खर्च पर पुरे साल के लिए जितनी मर्जी बातें करने का मौका दिया जा रहा है. इस रिचार्ज को कराने के बाद आपको ये डर नही रहेगा की आपका काल कट ना जाए. क्योंकि इस रिचार्ज में आपको मिलता है मौका पूरे साल के लिए जितनी मर्जी बातें करने का.
ये रहे फायदे
आपको बतादें की इस रिचार्ज को कराने के बाद आपको हर महीनें रिचार्ज कराने से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही आपका फोन पूरे साल के लिए चालू रहेगा. आप किसी से भी जितनी चाहे बात कर सकते है आपका फोन नही कटेगा. इतना ही नही 1515 रूपये के इस प्लान का डेली खर्च अगर आप देखें तो ये 5 रूपये से भी कम है. जिसमें आपको रोज के लिए 2 जीबी डेटा भी मिल रहा है. ये के सबसे सस्ते प्लान में गिना जाता है. जिसमें आपको 100 फ्री एसएमएस करने को भी मिलते है. आपको बतादें की BSNL के इस प्लान में आपको किसी भी OTT ओटीटी प्लेटफाॅर्म का सब्सक्रिप्शन नही मिलता है.