BSNL Recharge Plan: कई लोग केवल फोन को बात करने के लिए ही इस्तेमाल करते है. जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत नही होती है. वे बस चाहते है, कि केवन उनकी सिम ना बंद हो जाए. ऐसे में BSNL बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन रिचार्ज पैकेज सामने आया है. जिसमें आपको केवल 22 रूपये का रिचार्ज प्लान अपने फोन में कराना होगा. जिसके बाद आपके फोन में सिम करीबन 90 दिनों तक के लिए एक्टिव रहने वाला है. आपको बतादें कि बीएसएनएल एक सरकारी टेलीकाॅम कंपनी है, जिसमें ग्राहकों को काफी किफायती दामों पर रिचार्ज उपलब्ध होते है.
कम बजट में आपको ये बेहतरीन पैक बीएसएनएल कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. जिसमें 22 रूपये के कम खर्च में 3 महीनों तक के लिए आपकेा कोई और रिचार्ज नही कराना होगा. आपकी सिम 3 महीनों के लिए एक्टिव हो जाएगी. अगर आप किसी ऐसे ही सस्ते से रिचार्ज को कराना चाहते है, तो ये पैक आपके लिए है. जिसमें कम पैसों में लबंें समय तक के लिए रिचार्ज से राहत मिल जाएगी. आपकेा बता दें, कि इसमें आपको 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से काॅलपर मिल रहे है. साथ में ही एसटीडी वाॅयस काॅलिंग की सर्विस भी कंपनी की तरफ से आपको इस रिचार्ज प्लान में मिल रही है. आपको इसमें किसी भी तरीके का कोई डेटा नही मिलेगा. साथ ही ना केाई फ्री वाॅयस काॅलिंग इसमें दी जा रही है. लेकिन आप इस रिचार्ज को कराने से अपनी सिम को एक लंबे समय के लिए एक्टिव रख सकते है. काॅल पर आपकेा 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कट जाएंगे. अगर आप डेटा की सुविधा के साथ या फिर फ्री काॅलिंग की सूविधा के साथ में रिचार्ज प्लान देख रहे है, तो आप बीएसएनएल की वेबसाइट पर जा कर के चेक कर सकते है. जहाँ पर आपकेा डेटा के लिए बहुत से पैक मिल जांएगे.