BSNL Recharge Plans: अगर आप BSNL के SIM को इस्तेाल करते है, तो आपके लिए बेहद बेहतरीन प्लान इस टेलिकाॅम कंपनी ने पेश किए है. दरअसल, ये एक सरकारी टेलीकाॅम कंपनी है. जिसका नाम है, भारत संचार निगम लिमिटेड. जो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन और सस्ते प्लान ऑफर करती है. हाल ही में कंपनी ने किफायती दामों में अपने 3 प्लान को पेश किया है. जिसमें आपको 100 रूपये से भी कम की राशि खर्च करनी है. जिसमें आपको शानदार वैलिडिटी मिल जाती है और साथ ही ये प्लान भी बाकी टेलीकाॅम कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्तें है. तो आइए जानते है.
पहला प्लान 87 रूपये की कीमत में 14 दिनों के लिए
इस लिस्ट में सबसे पहले रिचार्ज प्लान की कीमत है, 87 रूपये. जिसमें आपको कंपनी दे रही है, 14 दिनों कि वैलीडिटी. ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएगा. इस रिचार्ज के दौरान आपको अनलिमिटेड वाॅइस काॅल मिल रही है. जिसके साथ ही में मिलेगा 1 GB का डेटा 14 दिनों के लिए. इतना ही नही इस पैक का रिचार्ज कराने पर आपको 14 दिनों के लिए SMS करने को मिलेंगे वो भी बिलकुल फ्री.
दूसरे नंबर पर 97 रूपये का प्लान 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ
किफायती प्लान कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर 97 रूपये का प्लान शामिल है. जिसमें आपको 15 दिनों तक की वैलिडिटी मिल जाती है. पहले प्लान कि तरह से इस प्लान में आपको 15 दिनों तक के लिए अनलिमिटेड वाॅइस काॅल मिल रही है, जिसके साथ ही में आपको 2 GB डेटा मिल जाता है. जो आपको 15 दिनों के लिए रोजाना मिलने वाला है. 97 रूपये के इस प्लान में 15 दिनों के लिए SMS भी बिलकुल फ्री दिए जा रहे है.
तीसरे नंबर पर कंपनी का 99 रूपये का प्लान शामिल है
BSNL कपंनी के किफायती प्लान में तीसरे नंबर पर आपको मिल रहा है, 18 दिनों कि वैलिडिटी के साथ 99 रूपये का रिचार्ज प्लान. जिसमें आपको वाॅइस काॅलिंग मिल जाती है अनलिमिटेड. साथ ही आपको डेली का 3 GB डेटा इस पैक के अंदर दिया जा रहा है. फ्री SMS भी इस प्लान में शामिल है.