Yamaha MT-15 V2 Bike
आज के समय में हर एक युवा अपने पास एक ऐसी बाइक चाहता है जो लुक में एकदम स्पोर्टी हो. अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में है जो बजट में भी आपके एकदम फिट रहे, तो अब आपको चिंता करने की नहीं है कोई जरूरत. बता दें यामाहा की Yamaha MT-15 V2 Bike अब आप बहुत ही सस्ती में बना सकते है अपनी.
वैसे तो यामाहा की हर एक बाइक का मॉडल एकदम जबरदस्त लुक और खास फीचर के साथ पेश होता है. अगर बात Yamaha MT-15 V2 Bike की करें तो यह बाइक आपको धुंआधार लुक और सॉलिड बॉडी के साथ कड़क इंजन में मिलेगी.खास बात यह है कि इसको आप केवल 3500 रुपए की मंथली EMI पर अपने घर ले जा सकते है. आइए जानते है इस आर्टिकल में इस बाइक से संबंधित सभी जानकारी.
Yamaha MT-15 V2 Bike का इंजन जानें
सबसे पहले आपको यामाहा की यामाहा एमटी 15 V 2 Bike के अंदर दिया गया इंजन बता देते है. इसमें आपको 155 सीसी का तगड़ा वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है, जो 18.4 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ साथ 14.1 Nm का टॉक जनरेट करने की क्षमता रखता है.वहीं इसके अलावा बता दें यह बाइक आपको करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में मदद करती है. मायलेज की अगर जानकारी दें तो इस इंजन से आपको करीब 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
Yamaha MT-15 V2 Bike के सभी फीचर्स जानें
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो आपको इसमें सभी डिजिटल और न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित वाले फीचर दिए है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियल में डिस्क ब्रेक, LED हैडलाइट, फॉग लाइट्स, फ्रंट और रियल में डिस्क ब्रेक, क्रूज़र कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और कंफर्टेबल सीट जैसे सभी फीचर दिए है.
EMI और कीमत की जानकारी
कीमत की अगर बात करें तो यामाहा के इस बाइक के मॉडल को कंपनी ने शो रूम पर 1.68 लाख की कीमत के साथ पेश किया है. जबकि इसी बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 1.73 लाख रुपए है. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए लेना चाहते है तो आपको 33,640 की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको हर महीने 3,549 मंथली EMI देनी है. फाइनेंस की सुविधा जब ही मिलेगी जब आपका बैंक द्वारा लोन कंफर्म हो जाएगा. इस बैंक लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज भुगतान करना होगा.