160cc के धुआंधार इंजन के साथ कम फ्यूल खर्च में Honda SP 160 लाएं घर

Picsart 24 08 17 13 57 36 322

Honda SP 160

अगर आप भी कोई ऐसी तगड़ी और धांसू बाइक लेना चाहते है, जिसमें धुआंधार इंजन और दमदार टॉप स्पीड मिले, तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी बाइक की जानकारी जो बिल्कुल स्पोर्ट्स लुक में काम फ्यूल खर्च में ज्यादा से ज्यादा सफर करवाती है. यह बाइक किसी और बाइक कंपनी की नहीं बल्कि होंडा Honda Bike निर्माता कंपनी की है.

बता दें इस सॉलिड और कड़क होंडा की बाइक का नाम है Honda SP 160 बाइक. इसमें आपको लुक एकदम झक्कास और सॉलिड दिया जाने वाला है. वहीं अगर बात करें Honda SP 160 बाइक में मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की तो इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक लेटेस्ट और न्यू मिलेंगे. साथ ही साथ इसका इंजन एकदम पावरफुल और स्पीड एकदम फर्राटेदार है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 09 12 10 59 29 171

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो इस Honda SP 160 बाइक में आपको एक से बढ़कर एक सभी फीचर मिलने वाले है. इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, स्टॉप स्विच और हैजर्ड वार्निंग स्विच आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर अपको मौजूद मिलने वाले है.

इंजन का परफॉर्मेंस

अब बात करें इसके इंजन की तो इसका इंजन परफॉरमेंस एकदम तगड़ा है. बता दें, Honda SP 160 के अंदर एक पावरफुल और धांसू इंजन मिलेगा जो 162.71 cc का एयर-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 7500 rpm पर 13.46 PS का पावर देने वाला है. इसके साथ ही साथ इसके इंजन में 5500 rpm पर 14.58 Nm का टार्क जेनरेट मिलेगा. अगर अब इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 115 kmph तक की टॉप स्पीड आराम से मिलेगी.

Honda SP 160 की कीमत जानें

काफी बजट के साथ रिज़नेबल प्राइस पर इसको रखा गया है. इस बाइक की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब ₹1.18 लाख से शुरू. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है जिसकी कीमत और बढ़ जाती है ऑन रोड टैक्स लगने के बाद. अगर आप इस होंडा की बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी होंडा कंपनी ने दी है अपने ग्राहकों को. इसके लिए बस आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन ओके होने के बाद आपको ईएमआई भरनी है हर महीने की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top