Bomb Threat
आपको बतादें, कि इन दिनों धमकी भरे ईमेल के मामलों में तेजी से इजाफा होता दिख रहा है. जहां पर अब तक कई जगहों पर ऐसे ईमेल आ चुके है, जहां पर जगहों को बम से उड़ा देने की धमकियां दी जाती है. हाल ही में जयपुर के एक अस्पताल में भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है, कि सुबह के तकरीबन 7 बजे ई मेल अस्पताल में आया जिसके बाद से अस्पताल में हड़कप बन गया.
अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकी
आपको बतादें, कि हाल ही में जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. आपको बतादें, कि इस ईमेल के बाद से प्रशासन हाई अलर्ट में आ चुका है. जहां पर ये धमकी भरे ई मेल बिड़ला अस्पताल और मोनीलेक अस्पताल में दी गई है. इसके साथ ही में आपको बतादें, जैसे ही अस्पतालों में ई मेल पहुंचा वैसे ही वहां पर बम निरोधक टीम पहुंच गई.
बम निरोधक टीम के पहुंचने के बाद से तकरीबन 3 घंटों तक सर्च अभियान चला. जिसके बाद से अस्पतालों में किसी भी तरीके का बम नही पाया गया. इसके साथ ही में जनता से ये अपील की जा रही है, कि वे लोग शांति बनाए रखें साथ ही में ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें.
गुरूग्राम के अस्पतालों को भी मिली धमकी
आपको बतादें, कि कल के दिन गुरूग्राम में भी कई जगहों पर धमकी भरे ई मेल भेजे गए है. जहां पर डीएलएफ मॉल गुरूग्राम में इस ई मेल के बाद से हड़कप मच गया. जब हरियाणा के गुरूग्राम के एंबियस मॉल में ये धमकी भरा ई मेल भेजा गया तो वहां पर बम निरोधक टीम ने पहुंच कर के तलाशी ली. तलाशी लेने के बाद से मॉल में ऐसी कोई चीज नही पाई गई. वहीं शनिवार को कल नवी मुंबई के एक मॉल में भी ऐसे ही धमकी भरे ई मेल भेजे गए. जिसमें कि बाद में पता चला कि वहां पर कोई भी बम मौजुद नही था. वहीं लोगों को डराने और धमकाने के लिए ये ई मेल भेजा गया था.
आपको बतादें, कि इन दिनों ऐसे धमकी भरे ई मेल के केस दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है. जहां पर बड़े स्कूलों में, अस्पतालों में और कई जगहों पर लगातार बम से उड़ा देने की धमकी दी जाती है. वहीं पर बम निरोधक टीम पहुंचती है, तो वहां पर कोई बम नही पाया जाता है. ऐसे में जरूरी है, कि जनता धैर्य बनाए रखें और साथ ही में ऐसी अफवाहों पर कम से कम ध्यान दें.