Bomb Threat: Air India समेत दो फ्लाइट और एक ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद हुई रवाना

Bomb threat 3 1

Bomb Threat

आपको बातदें, कि मई के महीने से ही बहुत सी फ्लाइट और ट्रेनों को बम से उड़ा देनी की धमकियां मिल रही है. इतना ही ​हॉस्पिटल समेत स्कूलों तक में भी ये धमकिंया दी गई है. हाल ही में एक ऐसा ही केस सामने आया है. जिसमें कि एअय इंडिया समेत दो फ्लाइट और एक ट्रेन को धमकी भरा ईमेल पहुंचा है. इस मेल के बाद से एयरपोर्ट पर अफरातफरी देखनें को मिली. आइए जानते है क्या है पूरा मामला

Bomb threat 3

खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन फ्लाइट जो कि आज यानि 14 अक्टूबर को उड़ान भरने वाली थी. उन्हें एक धमकी भरा मेल भेजा गया है. धमकी में साफ तौर पर ये लिखा गया कि फ्लाइटस को बम से उड़ा दिया जाने वाला है. बतादें, कि इन तीन फ्लाइट में से एक न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रही थी. जो कि Air India एअर इंडिया की फ्लाइट थी. ऐसे में एयरपॉर्ट पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. अब ऐसे में बम के होने की सुचना एयरपोर्ट पर मिली तो फ्लाइट को तुरंत ही दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था. बतादें, कि एअर इंडिया का ये विमान इस समय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही मौजुद है. रिपोर्ट के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है, कि न्यूयॉर्क जा रहे इस विमान के अंदर 239 पैसेंजर्स मौजुद है.

बात करें दूसरी फ्लाइट के बारें में तो आपको बतादें, कि इंडिगो का विमान मुंबई से मस्कट के लिए रवाना था. वहीं तीसरी फ्लाइट भी इंडिगो की ही थी. जो कि मुंबई से जेद्दाह जाने वाली थी. ऐसे में इन दोनों ही फ्लाइटस को भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई. बम के होने की सुचना मिलते ही इन दोनों विमानों को जांच के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही में फ्लाइटस के अंदर मौजुद सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

Bomb threat 2

मुंबई हावड़ा मेल को भी बम से उड़ा देनी की धमकी

बतादें, कि मुंबई हावड़ा मेल को भी हाल ही में बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. परंतु आपको बतादें, कि जब मुंबई हावड़ा मेल की जांच की गई तो वहां पर कोई भी बम ना होने की खबर सामने आई. जिसके बाद से ट्रेन को रवाना कर दिया गया था. आपको बतादें, कि बीते 5 दिनों के अंदर ये दूसरा मामला है, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्टस को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top