Protein Deficiency:
सभी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए जरूरी माने गए है. जिसमें कि प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, डी समेत कैल्शियम और पौटेशियम हमारे शरीर के लिए ये सभी बेहद अवश्यक होते है. ऐसे में पोषक तत्वों की कमी जिनके शरीर में होती है, वे आसानी से कई बीमारियों के शिकार हो जाते है. प्रोटीन की कमी अक्सर आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए देखनें केा मिल रही है. जिसमें कि ये पोषक तत्व आपकी बालों के लिए और आपकी हडिडयों के लिए काफी जरूरी माना जाता है. अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी होती है तो इससे आपके शरीर में कई बीमारियां और दिक्कतें भी हो सकती है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप समय रहते ही इस कमी को पूरा कर लें नही तो समय के साथ साथ ये बड़ी परेशानी में तब्दील भी हो सकती है. आइए जानते है कि प्रोटीन की कमी होने पर शरीर में कौन कौन से लक्षण देखनें को मिलते है. चलिए जानते है
कमजोरी महसूस होना
बिना कोई शारीरिक मुसक्कत किए हुए भी अगर आपको बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है, तो ऐसे में आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती है. बतादें, कि प्रोटीन की कमी से आपके शरीर में काम करने की क्षमता भी लगकार घटती रहती है.
स्किन पर दिक्कतें
Protein की कमी के कारण से स्किन बहुत अधिक डैमेज हो सकती है. इसके साथ ही में डल होना शुरू हो जाती है. जिससे कि आपके चेहरा का ग्लो बिलकुल गायब हो जाता है. ऐसे में स्किन का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी माना जाता है.
बालों का टूटना
शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर बाल काफी कमजोर हो जाते है. जिसमें कि ये अधिक मात्रा में झड़ना या फिर टूटना शुरू कर देते है. आपकेा बतादे, कि जड़े कमजोर होने पर नए बाल आने में भी दिक्कत आ सकती है.
घाव का जल्दी से ना भरना
जब आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है, तो आपके शरीर में लगे हुए घाव बिलकुल भी आसानी से नही भरते है. वहीं इन्हें ठीक होने में भी काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में प्रोटीन की कमी को ठीक किया जाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है.
इम्यून सिस्टम वीक होना
प्रोटीन की कमी होने पर आप आसानी से बीमारियों के और इंफेक्शन के शिकार हो जाते है, जिसमें कि आपका इम्यून सिस्टम भी काफी वीक हो जाता है.