लग्जरी कार मेकर कंपनी BMW ने हाल ही में भारतीय मार्केट में BMW X3 M40i को लाॅन्च कर दिया है. बताया जा रहा है की ये कंपनी की X3 का स्पोर्टियर वेरिएंट है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी ने इस कार की कीमतो की भी घोषणा कर दी है. कंपनी की इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 86.50 लाख रूपये तक की है. इस SUV एसयूवी गाड़ी बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है आपको बतादें BMW की इस कार को कंपनी की वेबसाइट से तकरीबन 5 लाख रूपये के टोकन को खरीद कर आप इस कार की बुकिंग कर सकते है.
इंजन के बारें में
आपको बतादें की कंपनी की इस कार में आपको 3.0 लीटर का टिव्नपावर टर्बो इंजन दिया जा रहा है. जो की एक पेट्रोल इंजन है. बतादें की ये 355bhp बीएचपी का पावर और 500Nm एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इंजन के फीचर्स की बात की जाए तो आपको बतादें की BMW X3 M40i कार के इंजन में आपको मिलता है 8 स्पीड स्टेपट्राॅनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन. जिसके साथ ही आपको पैंडल शिफटर्स भी दिए जाते है. बताया जा रहा है की कंपनी की ये कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी तक की स्पीड को पकड सकता है. गाड़ी की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की बताई जा रही है.
डिजाइन
आपको बतादें की कंपनी की इस कार के डिजाइन में मामुली से बदलाव किए गए है. इसमें अब आपको एम स्पेसिफिक किडनी ग्रिल देखने को मिलेगी. इसके साथ ही आपको रेड ब्रेक कैलीपर्स, 20 इंच एलाॅय व्हील, एडैप्टिव एलईडी हैडलाइट मिल जाते है. इतना ही नही इस कार में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में देखनें को मिल जाएगें.