Mileage Tips:
आस पास की जगहों पर जाने के लिए बाइक एक सबसे बेहतरीन विकल्प होता है. जिसकी मदद से आसानी से आप अपने छोटे मोटे कामों के लिए पास की जगहों पर जा सकते है. ऐसे में बाइक की Range रेंज का बेहतर होना भी जरूरी है. वहीं उसका सही तरीके से फंक्शन करना भी जरूरी है. जिससे कि आपको दिक्कत ना हो. ऐसे में अगर आपकी बाइक की माइलेज अच्छी नही है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि यहां पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी बाइक की टिप्स को बेहतर कर सकते है. तो आइए जानते है.
कार्बोरेटर रीट्यूनिंग
अगर आप चाहते है, कि आपकी बाइक की रेंज बेहतर बनी रहे. तो ऐसे में आपको कार्बोरेटर रीट्यूनिंग की मदद लेनी चाहिए. अपनी बाइक में कुछ बदलाव के जरिए आप अपनी बाइक की माइलेज को आसानी के साथ में बढ़ा सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कार्बोरेटर की सेटिंग्स को अगर आप बदल देते है. तो इससे भी आपकी बाइक की रेंज में आपकेा काफी हद तक फर्क देखनें को मिल सकता है.
ट्रैफिक पर इंजन को करें बंद
रेंज केा बेहतर बनाए रखनें के लिए जरूरी है, कि आप ट्रैफिक के दौरान अपनी बाइक का इंजन बंद कर दें. जिससे कि आपकी बाइक का फयूल भी बच सके और इंजन पर भी प्रभाव ना पड़े. ऐसे में लंबे समय तक अगर आपको ट्रैफिक में खड़ा रहना पड़ रहा हो, तो आप इंजन को बंद कर सकते है.
टायर प्रेसर
बाइक की रेंज पर प्रभाव कई आर उसके टायर प्रेसर Tyre Pressure के कारण से भी हो सकता है. ऐसे में टायर प्रेसर का ध्यान रखना भी आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. जिसमें कि अगर आप थोड़ी सा लंबी यात्राओं पर जाते है, तो भी टायर प्रेसर को चेक किया जाना चाहिए. जिससे कि आपको बाद में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
बाइक को रखें साफ
टाइम टू टाइम अगर आप अपनी बाइक को साफ रखते है, तो इससे आपकी बाइक की माइलेज पर भी प्रभाव देखनें को मिल सकता है. जिसमें कि बाइक के अंदर या बाहर जमी हुई धूल और मिटटी वक्त से साफ होनी जरूरी है. इसके अलावा बाइक के मूविंग पाटर्स में लुब्रिकेंट Lubricant देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. वहीं आपको अपनी बाइक पर कई तरह की मॉडिफिकेशन Modification को कराने से बचना चाहिए. जिसका असर आपकी बाइक के इंजन पर पड़ सकता है.