April 2024:
आपको बतादें, कि कोरोना महामारी आने के बाद से ही लोगों के पास जाॅब्स नही है. जिसमें कि बहुत सी बड़ी कंपनियां भी कोविड महामारी के आने के बाद से ही बड़ी मुसिबतों का सामना कर रही है. जहां पर कंपनियों को बड़ा लाॅस भी उठाना पड़ रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि ये सिलसिला अभी भी बहुत सी कंपनियों में जारी है. जहां पर अभी भी कर्मचारियों की छटनी हो रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि कंपनियों ने कर्मचारियों की कटौती करना बंद नही किया है. आपको जानकारी के लिए बतादें, कि वित्त वर्ष में अभी तक तकरीबन 70 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकी है. वहीं बात करे अगर छटनी को लेकर के तो आपको बतादें, कि इन बड़ी कंपनियों में Google गूगल, Tesla टेस्ला समेत Apple एप्पल जैसी कंपनियां शामिल है. जो कि अभी तक लोगों को नौकरियों से हटा रही है.
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है, कि ज्यादतर नौकरियां इस बार टेक सेक्टर से जाती हुई देखी जा रही है. जिसमें कि अभी तक आकड़े के अनुसार 70 हजार लोग अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठे है.
इन कंपनियों ने निकाले इतने कर्मचारी
आपको जानकारी के लिए बतादें, कि वित्त वर्ष में अभी तक Apple एप्पल कंपनी के द्वारा तकरीबन 614 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला जा चुका है. वहीं बताया जा रहा है कि आने वाले समय में छटनी की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. इसके साथ ही में आपको जानकारी के लिए बतादें, कि अमेजोन ने भी हाल ही में छटनी की प्रक्रिया को जारी किया है. जिसमें कि आपको बतादें, कि क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन में भी बहुत सी नौकरियों से लोगों ने अपने हाथ धो लिए है. आपकेा बतादें, कि अमेजोन में मार्केटिंग टीम से और टेक्नोलाॅजी टीम से भी बहुत से कर्मचारियों को हटाया जा चुका है. आपको बतादें, कंपनियां जिन भी लोगों को हटा रही है उनके पास कंपनी ये विकल्प भी पेश कर रही है, कि वे किसी और पद के लिए कार्य करें. वहीं आपकेा बतादें, कि हाल ही तौर पर इंटेल कंपनी ने भी कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में स्थित मुख्यालय के अंदर छटनी शुरू कर दी है. जिसमें कि अभी तक 60 से ज्यादा कर्मचारियों को फायर किया जा चुका है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि गूगल कंपनी ने भी अपने मुख्यालय में छटनी का दौर शुरू कर दिया है.





