नई दिल्ली: आप में से कई लोग होंगे जिन्हें पान खाना बहुत पसंद होगा. एक जमाना हुआ करता था जब खाली पान और छाली ही खाया जाता था लेकिन अब तो जैसे जैसे जमाना मॉडर्न और एडवांस हो गया है ठीक वैसे वैसे कई तरह के पान भारतीय बाजार में अवेलेबल है. अब तो चॉकलेट पान, मीठा पान, मिंट फ्लेवर पान, राबड़ी पान आदि तमाम तरह के फ्लेवर वाले पान मौजूद है.
कई लोग पान को माउथ फ्रेशनर (Mouth Freshner) के तौर पर भी खाते हैं और कई लोग शोक में, लेकिन आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि पान खाने के कई सारे फायदे होते है और साथ ही साथ पान एक बीमारी का रामबाण इलाज भी है क्योंकि पान खाने से यह बीमारी कंट्रोल में रहती है. तो चलिए आपको आगे खबर में बताते हैं वह कौन सी बीमारी है जिससे अगर आप पान का सेवन करेंगे तो वह कंट्रोल में रहने वाली है.
पान खाने से ये बीमारी होगी कंट्रोल
पान खाना काफी फायदेमंद माना गया है और इससे कई सारी सेहत संबंधित परेशानियां भी दूर होती है और पान एक ऐसी ही बीमारी को दूर भागता है और उस बीमारी का नाम है यूरिक एसिड (uric acid). यह एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी आयु के लोगों को हो जाती है. चाहे बच्चे हो, युवा हो, या फिर बुजुर्गों ज्यादातर सभी वर्ष के लोगों को इस यूरिक एसिड की बीमारी से पीड़ित होते हुए देखा जाता हैं. अगर आप भी इस बीमारी से पीड़ित है तो पान के पत्ते का सेवन करें.
• जो लोग यूरिक एसिड से पीड़ित है वह पान के पत्तों का पानी पीएं, इस पानी का सेवन करने से आपके शरीर में जमा हुए विषैले पदार्थों बाहर निकल जाएंगे क्योंकि पान में डिटॉक्सिफाइंग गुण के तत्व मौजूद होते हैं.
• इसके अलावा पान के पत्ते और भी समस्याओं और बीमारियों को दूर भगाने के लिए इस्तेमाल होते हैं. दादी अम्मा के नुस्खे के अनुसार पान के पत्तों से बुखार, सर्दी, जुखाम आदि जैसी बीमारियां भी ठीक होती हैं. साथ ही साथ जिन लोगों को सांस की समस्या है वह लोग पान के पत्ते को पानी में उबालकर, साथ ही साथ इसमें दो लौंग डालकर अच्छी तरह से उबाल लें, इसे छानकर पी लें. यह सांस संबंधित बीमारियों के लिए काफी अच्छा नुस्खा है.