Best Cheapest Scooter
अगर आप भी विचार कर रहे हैं कोई नया स्कूटर खरीदने का तो आपको बता दे इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर कई सारे विकल्प आ गए हैं स्कूटर को खरीदने के. हर एक स्कूटर इंडियन ऑटो बाजार के अंदर अपनी अलग पहचान और अपनी अलग पापुलैरिटी के लिए चर्चा में है. यहां तक की हाल ही में लॉन्च हुआ ब्रांड न्यू नया जूपिटर 110 सीसी इंजन वाला स्कूटर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं नया लॉन्च हुआ जूपिटर 110 स्कूटर के साथ-साथ और कौन-कौन से स्कूटर बेहद खास फीचर के साथ आपको बजट में मिलने वाले हैं. अगर आपके पास बजट है केवल 75000 का तो जानिए इतने बजट में आप कौनसे स्कूटर खरीद सकते हैं. जानिए पूरी लिस्ट की जानकारी विस्तार से.
TVS Jupiter 110
सबसे पहले शुरुआत करते हैं टीवीएस का हाल ही में लॉन्च हुआ टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर के बारे में. आपको बता दे इसको टीवीएस मोटर द्वारा पिछले हफ्ते में ही लॉन्च किया गया है. इसको कीमत के मामले में लॉन्च किया है 73 हजार तक की कीमत के साथ. इंजन के तौर पर इसमें आपको 113.3 cc का इंजन दिया जाता, जो कि 8.02 पीएस की पावर और 9.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने वाल है. वहीं यह इंजन आपको अच्छा माइलेज भी देगा. तो आप अपने 75 हजार के बजट में इसको भी ले सकते है.
Honda Dio
अगर आप 75000 से काम में कोई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो होंडा द्वारा लॉन्च किया गया होंडा डियो भी आप 75000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसको होंडा द्वारा पेश किया है 70 हजार तक की रकम के साथ. वहीं इसका इंजन आपको 109.51 सीसी का तगड़े इंजन के तौर पर दिया है. जो 7.85 ps तक की पॉवर आपको देगा. इसका माइलेज काफी जबरदस्त रहता है जो की 50 kmpl में शो होता है.
Hero Pleasure Plus
अगला स्कूटर इस बजट में है हीरो जा Hero Pleasure Plus स्कूटर. इसकी कीमत ₹70000 से शुरू होती है जिसमें आपको 110.9 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो कि 8.1 PS की Maximum Power को जेनरेट करने में सक्षम रहता है.
TVS Zest
अगला बेस्ट स्कूटर है टीवीएस मोटर्स का टीवीएस जेस्ट स्कूटर को की प्राइस के अनुसार आपको पड़ेगा 74,476 रुपये से शुरू कीमत पर. इंजन इसमें आपको 109.7 सीसी का लगा हुआ मिलेगा जो कि 7.81 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है, मायलेज इस आपको 48 kmpl तक का मिलने वाला है.