Business Idea: जैसा कि हम सभी जानते है, कि अब कुछ ही दिनों होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप चाहे तो इस त्योहार के मौके पर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बतादें, कि अगर आप एक जाॅब करते है तो अपनी जाॅब के साथ में भी आप इस बिजनेस को साइड बाई साइड चला सकते है. वहीं इस बिजनेस से आपको काफी फायदा मिल सकता है. हम बात कर रहे है होली के रंगों, पिचकारी और अन्य होली से संबंधी सामानों के बिजनेस के बारें में.
आपको बतादें, कि होली के त्योहार पर हम अक्सर होली में इस्तेमाल होने वाले रंग, गुलाल, पिचकारी आदी का इस्तेमाल तो करते ही है. ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को ओपन करते है तो आपकेा अच्छा प्रोफिट हो सकता है. सबसे पहले तो आपको बतादें, कि होली में ना केवल बस आस पास के लोग ही आपके रंगों और गुलाल की खरीदारी करते है बल्कि कई बार पार्टियों में भी रंगों को भी भारी डिमांड होती है. होली पार्टी में रंगों की भारी मांग होती है. जहां पर आप इनकी बिक्री कर अच्छा पैसा कमा सकते है.
वहीं आपको बतादें, कि मार्केट में कुछ शहरों के रंगों को काफी ज्यादा खरीदा जाता है. ऐसे में अगर आप चाहे तो इस बिजनेस में इनवेस्ट कर अच्छा पैसा कमा सकते है. आप इस बिजनेस को अपने घर में भी शुरू कर सकते है. या फिर कही पर किराए पर जगह लेकर के भी आप इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है. जिससे कि आप खूब मुनाफा कमा सकेंगे. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि आज कल के टाइम में होली पर ना केवल होली के रंग पिचकारी आदि की खरीदारी की जाती है. बल्कि इसके साथ ही में लोग टोपी व्हाइट टिसर्ट आदि को भी खरीदना पसंद करते है. जिसमें कि आप इस सभी चीजों की भी बिक्री कर सकते है. जिससे कि आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है.
बतादें, कि आप होली पर किए जाने वाले इस बिजनेस केा महज 5 हजार रूपये लगाकर के शुरू कर सकते हैच. वहीं आपको होली पास आते आते इससे काफी सही मुनाफा मिल जाएगा.