Banana Peels
यह बात तो आप सभी जानते हैं की केला एक ऐसा फल है, जिसमें भरपूर मात्रा में पोषण तत्व मौजूद होता है. कई लोग अपने दुबले पतले शरीर को खत्म करने के लिए भी रोजाना डाइट में केले का सेवन करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि केले के साथ-साथ उसके छिलके में भी कई तरह के पोषण तत्व मौजूद होते हैं जो बहुत फायदेमंद है. केले के छिलके कई सारी चीजों में उपयोग किए जा सकते हैं और कई सारे घर के कामों में भी इसको इस्तेमाल किया जा सकता है.
तो आज इस आर्टिकल में यही आपको हम बताने वाले हैं कि केले के छिलके से आप कौनसी ट्रिक आजमा सकते हैं और क्या-क्या फायदे केले के छिलके के उठा सकते हैं. जानिए पूरी डिटेल्स.
केले के छिलके से करें दांतों को प्राकृतिक तरीके से साफ
अगर आप केला खाकर केले के छिलके को फेंक देते हैं तो आगे से ऐसा नहीं कीजिए. आपको बता दे केले के छिलके आपके दांतों को पूरी तरीके से साफ करने में मददगार रहे हैं. केले के छिलके में एंटीबैक्टीरियल नाम के गुण मौजूद होते हैं, जो दांतों को नेचुरल तरीके से साफ करने में मददगार होते हैं. आप अपने दांतों को प्राकृतिक तरीके से चमकाने के लिए केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को अपने दांतों पर रगड़कर इसको साफ कर सकते हैं.
चमकाएं जूते
केले के छिलकों द्वारा आप अपने जूते को भी एकदम चकाचक कर चमका सकते हैं. इस नुस्खे को अप्लाई करने के लिए आपको केले के छिलके के अंदर वाले व्हाइट हिस्से को अपने जूते पर सीधा रगड़ना होगा. इसके बाद आप अपने जूते को साफ कपड़े से साफ कर लें. आपका जूता एकदम चमक जाएगा.
पौधों के लिए भी लाभकारी
अगर आपके भी घर में पेड़ पौधे हैं तो आप केले के छिलके उसमें डाल सकते हैं. केले के छिलके में पोटेशियम मौजूद होता है जो पौधों के लिए काफी लाभकारी माना गया है. इसके लिए आपको केले के छिलके को सुखाकर पीस लेना है और फिर इसको मिट्टी में मिलाकर अपने पौधों में डाल देना है. ऐसा करने से आपके पौधों की ग्रोथ भी तेजी से नेचुरल वे में होगी.
त्वचा संबंधित बीमारियों के लिए लाभकारी
केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी मौजूद होते हैं जो त्वचा संबंधित बीमारियों से आपको छुटकारा दिलवा सकते हैं. अपने चेहरे को मुलायम और दाग धब्बों से दूर रखना चाहते हैं तो आप केले के छिलके को सीधा अपने फेस पर रगड़ सकते है स्क्रब की तरह या फिर आप केले के छिलके का पेस्ट बनाकर भी अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं.