अगर आप हाल ही में किसी बिजनेस की खोज कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. जैसा की आपको बतादे की आज कल लोग किसानी की मदद से काफी पैसा कमा पा रहे है ऐेसे में किसान भी काफी सारें नए बिजनेस की मदद से अपनी आमदनी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. अगर आप चाहते है की कम मेहनत में अच्छी कमाई कर पांए तो इसके लिए आप बांस की खेती कर सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें की मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बांस की खेती के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है. आपको बतादें की बांस की खेती को ग्रीन गोल्ड को भी कहा जाता है.
आपकेा बतादंें की देश में बेहद कम किसान ही बांस की खेती करते है. वहीं बांस की डिमांड काफी ज्यादा है. इसके साथ ही आपको बतादें की बांस की खेती एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादा सेफ मानी जाती है. वंही ये खेती और इसकी फसल किसी भी मौसम में खराब नही होती है. आप इस खेती को सालों साल कर सकते है.
कैसे शुरू करें बांस की खेती का बिजनेस?
आपको बतादें की किसी भी नर्सरी से लेकर आप बांस का पौधा अपने खेतों में लगा सकते है. वहीं इसकी खेती को शुरू करने के लिए आपकेा जमीन को तैयार करने की भी कोई जरूरत नही होती है. लेकिन इसमें आपको रेतीली मिटटी का इस्तेमाल नही करना चाहिए. 2 फीट की जमीन को खोदकर आप इस बांस की खेती को उगा सकते है. वहीं इसमें आप गोबी की खाद को डाल कर इसमे ंरोपाई कर सकते है. रोपाई के बाद से ही आपने पौधों को पानी देना है.
बतादें की थोडें सालों की मेहनत के बाद से ही आपको इस फसल से काफी अच्छी कमाई होना शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही ये फसल काफी सालो ंतक चलती ही रहती है.