Bajaj Scooter
Bajaj के स्कूटर ऐसे स्कूटर है जो एक ज़माने में सभी के दिलों पर राज किया करते थे. जैसे जैसे समय आगे बढ़ा वैसे वैसे बजाज के स्कूटर कही न कही दब गए और होंडा स्कूटर बिक्री के मामले में आगे आ गए. लेकिन अब फिर से होंडा के होश उड़ाने और सबको अपना दीवाना बनाने बजाज ले आया है अपना न्यू ब्यूटीफुल स्कूटर.
सबसे पहल आपको इस न्यू बजाज के सुंदर स्कूटर का नाम बता देते है. इस बजाज के न्यू स्कूटर का नाम है बजाज Chetak 3201 Special Edition इस स्कूटर को बजाज द्वारा न्यू कलर और न्यू न्यू फंक्शन के साथ लॉन्च किया गया है जो ग्राहकों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. अगर आप भी इस स्कूटर को अपना बनाने की सोच रहे है तो जान लें इस स्कूटर की पूरी जानकारी विस्तार से.
Bajaj Chetak 3201 Special Edition Top Speed & Price
सबसे पहले आपको बजाज के इस नए वाले Bajaj Chetak 3201 Special Edition की टॉप स्पीड की पूरे विस्तार से जानकारी देते है. इस स्कूटर की स्पीड कंपनी द्वारा 73 kmpl की टॉप स्पीड पर दी गई है. इसको आप एक बार में ही पूरा फुल चार्ज करने के बाद इस से लगभग 136 किलोमीटर तक को रेंज प्राप्त कर सकते है.
कीमत की अगर बात करें तो यह स्कूटर आपको एक्स शो रूम प्राइस पर 1.28 लाख रुपए तक पढ़ने वाला है. वहीं इसके अलावा आपको इसमें कई सारे न्यू सेफ्टी और एडवांस फीचर मिलेंगे. इसकी भी जानकारी नीचे खबर में जान लें.
Bajaj Chetak 3201 Special Edition New Function
इस बजाज के न्यू Bajaj Chetak 3201 Special Edition वाले स्कूटर में आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम लेटेस्ट मिलने वाले है. इसमें आपको स्लीक एलईडी हेडलाइट, फॉग लाइट, टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल मीटर, लो फूल इंडिकेटर, चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्शन आदि जैसे सभी फीचर इसमें आपको मौजूद मिलेंगे. इसके अलावा कई सारे एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी आपको इस बजाज के न्यू स्कूटर में मिलने वाले है, जो आपकी पूरी सुरक्षा रखने वाले है.
Bajaj Chetak 3201 Special Edition Battery Pack
इस बजाज के न्यू बजाज चेतक में मिलने वाली बैटरी की अगर जानकर लेना चाहते है तो आपको बता दें, इस बजाज चेतक स्कूटर में आपको तगड़ी वाली पॉवरफुल 3.4 kwh तक की बैटरी मिलने वाली है. जो एकदम तगड़ी पॉवर जेनरेट करेगी. तो अगर आप सोच रहे है स्कूटर लेने की तो होंडा के अलावा बजाज का यह न्यू स्कूटर शानदार सुविधा और आरामदायक राइड के साथ एक अच्छा ऑप्शन है.