नई दिल्ली : टू व्हीलर सेक्शन में अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो, इसमें आपको कई बेहतरीन और फाड़ू लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक मिल जायेंगे. हर एक बाइक युवाओं के दिलों पर छाई हुई है. इसी बीच सबको पीछे करने और सबकी बोलती बंद करने आ गई है बजाज की नई रापचिक लुक वाली बाइक.
आपको बता दें इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar NS250 बाइक. इस बाइक का लुक इतना शानदार और धांसू है कि लड़कियां इसको देख के ही अपना मन इसी पर अटका देंगे. वहीं बात अगर लड़कों की करें तो इसका लुक और इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर लड़के लट्टू हो जाएंगे. इसमें आपको जा केवल अच्छे और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे बल्कि इसमें आपको मिलने वाला है दमदार और सॉलिड पॉवरफुल इंजन. आइए जानें इस Bajaj Pulsar NS250 बाइक की पूरी जानकारी पूरी डिटेल से.
Bajaj Pulsar NS250 का फाड़ू इंजन
अगर इस बाइक इंजन की बात की जाए तो इस बजाज पल्सर यानि की Bajaj Pulsar NS250 Bike में आपको मिलेगा 248.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन, यह इंजन आपको 31 पीएस की पॉवर और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट के साथ मिलने वाला है.
Bajaj Pulsar NS250 के फीचर्स
इस बजाज की नई Bajaj Pulsar NS250 Bike में आपको सभी अपडेट और न्यू फीचर्स मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल मीटर, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे है.
Bajaj Pulsar NS250 की कीमत
अगर बात इस बजाज की नई बाइक की कीमत की करें तो बजाज की इस बाइक की कीमत आपको ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में पढ़ने वाली है 1.60 लाख से लेकर 1.70 लाख रुपये के बीच में. यह कीमत आपको एक्स शोरूम प्राइस की कीमत बताई गई है.