Bajaj Pulsar N250
बजाज मोटर की बाइक्स हमेशा से ऑटो बाजार के अंदर गदर मचा देती है. अब एक और स्पोर्ट्स बाइक युवाओं के दिलों पर जादू कर रही है बजाज की. सबसे पहले बता देते है यह बजाज की कौनसी स्पोर्ट्स बाइक है. बता दें इस खबर में जिस बाइक की हम बात कर रहे है उसका नाम है Bajaj Pulsar N250 Bike यह एक ऐसी बाइक है जो खासकर युवाओं की डिमांड को देखते हुए डिजाइन की गई है.
मौजूदा समय में हर एक युवा यह चाहता है कि उसके पास एक ऐसी बाइक हो जो टशन जमा दें. तो बजाज की Bajaj Pulsar N250 ऐसी ही एक बाइक है जो युवाओं के दिलों पर राज करती है. इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक न्यू और स्मार्ट मिलेंगे जो एकदम लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होंगे. वहीं इसका इंजन आपको एकदम सॉलिड और धाकड़ दिया है जो एकदम धांसू है. आइए जानते है इस Bajaj Pulsar N250 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Bajaj Pulsar N250 All Features Information
सभी फीचर इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक खास और डिजिटल मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट,यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है इसके अंदर.
Powerful Engine Information
पावरफुल और तगड़ा इंजन इसके अंदर अपको दिया जा रहा है. इस Bajaj Pulsar N250 के अंदर धाकड़ इंजन दिया जाने वाला है, जो कि काफी शक्तिशाली और मजबूत इंजन है. यह एक ऐसी बाइक है जिसमें आपको 250cc का पॉवरफुल इंजन दिया जाने वाला है, जो 24.5ps की पॉवर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसी के साथ आपको बता दें इसको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
Price Details
कीमत की भी जानकारी आपको बता देते है. अगर आप इस बाइक को लेने वाले है तो आपको इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है, वहीं इसको आप फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा लेनी होगी बजाज मोटर द्वारा. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिसपर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. इसके बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी है जिसके बाद आपको हर महीने की EMI किस्त के तौर पर देनी है.